पवन बघेल की रिपोर्ट तिल्दा नेवरा- गणेशोत्सव के पावन पर्व पर नगर में लाल बाग के गुफा में लाल बाग के राजा श्री गणेश का दर्शन करने भक्तों की ताता लगी हुआ है , रोजाना हजारों की संख्या में भक्तगण दर्शन करने आ रहे हैं । लाल बाग के झांकी मे सर्वप्रथम जहां पवन पुत्र हनुमान जी मुख्य द्वार पर पहरा दे रहे हैं, वहीं गुफा के अंदर कहीं भगवान श्री गणेश झुला झुल रहे हैं ,तो वहीं भगवान शंकर अपने पुत्र गणेश जी को त्रिशूल में झुला झुला रहे हैं बीच बीच में भगवान शंकर जी के दूत भूत का दर्शन भी मिले है।
वहीं लाल बाग के राजा का दर्शन लाभ लेने के पश्चात गणेश जी अपने हाथों से भक्तो को प्रसाद वितरण कर रहे हैं । इस मनोरम दृष्य़ ने भक्तो का मन मोह लिया है । विकास मित्र मंडल के द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार अद्भुत गुफा का निर्माण किया गया है जहां पर लाल बाग के राजा श्री गणेश विराजमान हैं । अनवरत ग्यारह वर्षों से र्विकास मित्र मंडल के अध्यक्ष व नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी के नेतृत्व में भगवान श्री गणेशोत्सव पर्व बड़े धुम धाम से मनाया जा रहा है। बीते रात्रि शनिवार को चौदह वर्षीय छत्तीसगढ़ की लाडली सुप्रसिद्ध गायिका आरू साहू ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समां बांधा ।भक्ति गीत से सराबोर हजारों की संख्या में भक्तगण आरू साहू के सु मधुर गीतों को सुन कर भक्तो के पैर थिरकने लगे छत्तीसगढ़ की लाडली आरू साहू ने पुरा मंच को ही भक्तिमय बना दिया ।