दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- चारामा ब्लॉक की नदियों में अभी भी बिना रोक टोक के अवैध रेत उत्खनन चालू है । यहां पर की सभी खदानों पर सक्रिय रेत माफिया बिना किसी डर भय के धड़ल्ले से रेत निकालकर अवैध तरीके से डंप करते दिखाई दे रहे हैं ।
वहीं दुर्ग,भिलाई,राजनांदगाँव,रायपु र से रात में चोरी छिपे आने वाली हाईवा ट्रकों मे रेत को भारी कीमतों पर बेच रहे हैं । मानसून के प्रारंभ होने के बाद 10 जून से 10 अक्टूबर तक सभी खदानों में रेत खनन पर प्रतिबंध है । जिसके बाद भी रेत माफिया खनिज विभाग से सांठगांठ कर उन आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं । प्रशासनिक अधिकारियों को भी रात भर हो रहे इस रेत की लूट को रोकने में कोई दिलचस्पी नही है । बल्कि ये कहा जाए तो कोई आतिश्योक्ती नही होगी की अधिकारियों की भी रेत की इस लूट में मौन स्वीकृति बनी हूई है । इस तरह से नदियों में हो रही रेत की अवैध लूट को रोकना प्रदेश सरकार के लिए चुनौती बनी हूई है । रेत के अवैध खनन पर रोक लगाने कहा जाए तो कोई भी नेता व अधिकारी इस विषय में जनता की कोई भी शिकायत सुनने को तैयार ही नहीं हैं । वहीं प्रत्येक सप्ताह होने वाली अधिकारियो की दो दिन के अवकाश के दौरान भी रेत का अवैध उत्खनन जमकर किया जा रहा है ।
Tags
चारामा की खबरें