चारामा : गुलदस्ता बनकर गांव के सड़कों की शोभा बढ़ा रही हैं बंद पड़ी सोलर स्ट्रीट लाईटें, ग्राम पंचायत सिरसिदा में लगाए गए हैं गुणवत्ताहीन सोलर लाईट...... छत्तीसगढ़ समाचार TV

दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- जनपद पंचायत चारामा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिरसिदा की सड़को व गलियों पर लगाई गई सोलर स्ट्रीट लाईटों का बुरा हाल है । गांव की गलियों व सड़कों को रात के अंधेरे में रौशन कर ग्रामीणों को प्रकाश की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाई गई अधिकांश सोलर लाईटें लगने के कुछ ही दिनों के बाद से खराब होकर बंद पड़ी है । जिसके कारण ग्रामीणों को रात के समय इन सड़कों एवं गलियों से गुजरने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं इन दिनों रात्रि के समय में चारामा ब्लॉक के कई गांवों में जंगली जानवरों का भी खतरा बना हुआ है । लंबे समय से बंद पड़ी सोलर लाईट को लेकर अब ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है । खराब सोलर लाईटों के मरम्मत नहीं होने से गांव के कुछ लोग अब ठेकेदार,जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों पर भ्रष्टाचार करने जैसे गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं । अब सवाल यह उठता है कि इन सोलर लाईटों के खराब होने पर इसे सुधार करने के लिए कंपनियों के द्वारा 3 वर्ष की वारंटी भी दी जाती है । लेकिन बंद होने के कई कई माह के बाद भी इन गुणवत्ताहीन व बेहद ही निम्न क्वालिटी के सोलर लाईटों को सुधारने अथवा उसे बदलकर दूसरा लाईट लगाने ठेकेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं । ठेकेदारों की मनमानी के चलते वारंटी की अवधि में इन्हें नही सुधारे गए तो बाद में इन्हें सुधार नहीं किया जा सकता । वहीं अब इस मामले को लेकर कांकेर के जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत करने के लिए ग्रामीण मन बना चुके हैं ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post