दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- नगर पंचायत चारामा के सदर बाजार से होकर गुजरने वाला गौरव पथ इन दिनों हादसों का पथ बना हुआ है । यदि किसी काम को लेकर इस सड़क से होकर गुजर रहे हैं तो कृपया अपना व अपने परिवार का विशेष ध्यान रखें । क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही आपके या फिर आपके परिवार के लिए जानलेवा साबित हो सकती है । नगर के एकमात्र भीड़-भाड़ वाली सड़क जिसको केवल नाम मात्र के लिए *गौरव पथ* का नाम दिया गया है । इस पथ पर गौरव करने वाली कहीं पर भी कोई बात नजर नहीं आती है । हॉल ही में इस गौरव पथ पर एक गंभीर हादसा हुआ है । दूध बांटने के दौरान गौरव पथ से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार युवक के सिर पर सीधे एक सोलर स्ट्रीट लाईट का पोल गिर जाता है और उस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है । जिसे वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जाता है । इस जानलेवा घटना के घटने के बाद से नगर में खबर आग की तरह फैल जाती है और देखते ही देखते यह खबर समूचे छत्तीसगढ़ के समाचार पत्रों एवं चैनलों में प्रकाशित होकर सुर्खियाँ में आ जाती है । सूत्रों से ऐसी सूचना मिल रही है कि जो सोलर स्ट्रीट लाईट लगाई गई है । वह गुणवत्ता में बेहद ही निम्न क्वालिटी की हैं । इस जानलेवा घटना के बाद से गौरव पथ से गुजरने वाले नगर के लोग काफी दहशत में है । इस पूरी घटना के बाद गौर करने वाली बात यह है कि जिस सोलर स्ट्रीट लाईट के खंभे के गिरने से युवक गंभीर रुप से घायल हुआ है । उस मामले मे नगर पंचायत चारामा बचते हुए नजर आ रही है और विभागीय अधिकारी ने लगाए गए सोलर स्ट्रीट लाईट की नगरीय निकाय को कोई जानकारी नहीं होने का तर्क सूचना के अधिकार के तहत लिखित में प्रदान की है । जबकि गौरव पथ पर लगे सभी सोलर लाईट के खंभों पर नगर पंचायत के अध्यक्ष निधि से लगाए जाने का उल्लेख करते हुए बकायदा अध्यक्ष के नाम,फोटो व उनकी निधि को दर्शाते हुए तख्तियाँ लगाई गई है । स्थानीय प्रशासन के द्वारा अब तक इस जानलेवा घटना पर संज्ञान नहीं लिया गया है । अब देखना यह है कि इस अवैध सोलर लाईट के गिरने से घायल युवक के महंगे उपचार की जवाबदारी कौन लेता है । नगर पंचायत चारामा के अध्यक्ष पालिका प्रशासन या फिर स्वयं पीड़ित परिवार ।
Tags
चारामा की खबरें