तिल्दा-नेवरा : गोदड़ी धाम मे सात दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित........ छत्तीसगढ़ समाचार TV

पवन बघेल की रिपोर्ट तिल्दा-नेवरा- बाबा हरदास राम सेवा मंडल श्री गोदड़ी वाला धाम तिल्दा-नेवरा के तत्वावधान में आयोजित एक्यूप्रेशर शिविर में बहुतासंख्या में मरीज स्वास्थ्य लाभ अर्जित कर रहे हैं । विगत 07 सितंबर 2024 से 13 सितंबर तक सात दिवसीय आयोजित वाइब्रेशन ,सुजोक नेचुरल चिकित्सा शिविर में बिना औषधि के घुटनों का दर्द , मोटापा, ब्लड प्रेशर ,शुगर ,गैस कब्ज ,सर्वाइकल दर्द ,कमर दर्द , जोड़ों का दर्द ,पुराना सिरदर्द, साईटिका, आंख ,कान नाक गले का रोग ,वेरिकोज वेन्स , लकवा ,मस्सा बवासीर, मानसिक तनाव,डिप्रेशन ,हाथ पैरो मे झुनझुनी जैसे अनेक रोगो का इलाज बिना दवाई के एक्यूप्रेशर सुजोग एवं वाईब्रेशन थैरेपी के माध्यम से किया जा रहा है। इस संदर्भ में गोदड़ी वाला धाम के अध्यक्ष इन्द्र लेखवानी ने बताया कि यह शिविर प्रतिदिन 08.30 से 12.00 बजे तक एवं शाम। 04.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक जारी है । शिविर में एक्यूप्रेशर रिसर्च व ट्रीटमेंट संस्था जोधपुर न राजस्थान के विशेषज्ञों द्वारा सेवाये दी जा रही है । वहीं इस शिविर का सराहना करते हुए नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने कहा कि मानव सेवा ही मानव धर्म है ,जिसे चरितार्थ करते हुए बाबा हरदास सेवा मंडल ने इस शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया करा रहे हैं ।वहीं इस अवसर पर उपस्थित नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने गोदड़ी वाला धाम भवन विकास को लेकर सार्थक कदम उठाने का प्रयास किया है , उन्होंने भवन विकास को लेकर नगरपालिका इंजिनियर के मार्फत इस्टीमेट तैयार भी करवाया है ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post