दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- चारामा अंचल मे पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है । जिसके कारण यहां से गुजरने वाली सभी नदियाँ उफान पर है । अधिक वर्षा होने के कारण चारामा से हाराडूला सहित आसपास के गांवों को जोड़ने वाले पुल के ऊपर से पानी बहने लगा हैं । महानदी व उन पर बने हुए पुल-पुलिया पूरी तरह से जलमग्न है । जो आने-जाने वाले ग्रामीणों के लिये खतरा बना हुआ है । स्थानीय प्रशासन के द्वारा खतरे को देखते हुए अधिक पानी वाली जगहों से बचने के लिए लोगों को समझाईस दी जा रही है । वही मंगलवार 10 सितंबर को चारामा से लगे ग्राम पंचायत सिरसिदा की पक्की सड़क पर ह्यूम कांक्रीट पाईप से बनी छोटी पुल पानी के अधिक दबाव के कारण बह गई है । जिसमे से गुजर रहे दो ग्रामीणों को चोट भी आई है । उन्हें उचित उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है । पुल टूटने व उसमे से गुजरने वाले लोगों के घायल होने की खबर सुनते ही भानुप्रतापपुर की विधायक सावित्री मंडावी अपने कार्यकर्ताओं के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गई और घायल लोगों के बारे में पूछताछ करते हुए वहां पर उपस्थित ग्रामीणों से भी चर्चा किए ।
Tags
चारामा की खबरें