चारामा : चारामा में NH-30 पर बेतरतीब लगे अवैध होर्डींग्स से दुर्घटना की आशंका,इनसे होने वाली घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार,तय करे प्रशासन...…... छत्तीसगढ़ समाचार TV

दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- चारामा के NH-30 के दोनों किनारों पर कुछ लोगों के द्वारा नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर जगह-जगह पर विज्ञापन के लिए भारी संख्या में अवैध होर्डींग्स लगाए गए हैं । बिना विभागीय अनुमति के अवैध ढंग से लगाए गए इन विज्ञापन बोर्डो से नगर पंचायत चारामा को राजस्व का भारी-भरकम नुकसान तो हो ही रहा है । 
वहीं विज्ञापन बोर्ड लगाते समय कारोबारियों के द्वारा उसकी गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा गया है । जहां पर कहीं-कहीं तो विज्ञापन वाली बड़ी-बड़ी बोर्ड को लोहे की गडर के बजाए लकड़ी की बल्लियों के सहारे खड़ा कर दिया गया है । जो सड़क पर से गुजरने वाले राहगीरों के लिए किसी दिन जानलेवा साबित हो सकता है । 
दिन-रात व्यस्त रहने वाली इन सड़कों पर से लगातार लोगों का आना-जाना लगा रहता है । जिससे लोगों के ऊपर दुर्घटनाओं का खतरा मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है । विज्ञापन का कारोबार करने वाले व्यापारी अपने इन अवैध विज्ञापन बोर्ड से सालाना लाखों की इनकम ले रहे हैं । जिसके बाद भी नगर पंचायत को इनसे मिलने वाली राजस्व का सीधा-सीधा नुकसान उठाना पड़ रहा है । वर्षा ऋतु के चलते आँधी तुफान,गरज-चमक व अधिक बारिश होने की आए दिन मौसम विभाग से अलर्ट जारी किए जा रहे हैं । जिसके बाद भी नगर के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवैध विज्ञापन बोर्ड से होने वाली किसी भी अनहोनी घटना का अंदाजा नहीं है । हॉल ही मे सदर बाजार चारामा के गौरव पथ पर एक अवैध सोलर लाईट के खंभे के रास्ते से गुजर रहे व्यक्ति के उपर अचानक से गिर जाने से उसके गंभीर रुप से घायल होने की खबरें पुरे छत्तीसगढ़ मे सुर्खियों में रही हैं । जिसके बावजूद प्रशासन की कान पर जूं नहीं रेंग रहा है । अब इसी तरह का दूसरा मामला इन अवैध होर्डींग्स को लेकर सामने आ रहा है । नेशनल हाइवे के दोनों ही किनारों पर लगे इन अवैध होर्डींग्स की चपेट में किसी के आने पर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा । इस बात को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को इसकी समय रहते जवाबदारी तय करने की आवश्यकता है । ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post