मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर- 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर पंचायत नरहरपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर "शिक्षक सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया जो शिक्षकों के योगदान की सराहना से हुआ वही कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम के आयोजक पार्षद मुकेश संचेती ने सभी गुरूजनों का स्वागत करते हुए शिक्षक दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी तथा इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तहसीलदार पोरस वेंटाल व थाना प्रभारी सुरेश राठौर उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम में तहसीलदार पोरस वेंटाल ने उपस्थित शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ देते कहा की शिक्षक ही शिक्षित व जागरूक समाज का निर्माण करता है वही अपना सारा जीवन औरों के भविष्य निर्माण में अगर कोई लगाता है तो वह शिक्षक है आज इस शिक्षक दिवस पर मैं अपने गुरु को व आप सभी को प्रणाम करता हूँ इसी कड़ी में थाना प्रभारी सुरेश राठौर ने कहा की शिक्षक एक दीपक की तरह है जो स्वयं जलकर औरों को प्रकाशित करता है तथा शिक्षा ही लोगों को अपने अधिकारों तक पहुँचाने में मददगार साबित होता है उद्बोधन स्वरूप आशीर्वचन के रूप में गीत के माध्यम से सेवानिवृत्त शिक्षक बलदेव मंडावी कुंदन साहू ने सभी का अभिनंदन किया वही उद्बोधन मे सेवानिवृत्त शिक्षक सेवा राम धु्व, नेक राम सिन्हा, कुशल धु्व, रोमन लाल सोनबेर,बुधराम सोनवंशी, लीलाधर सूर्यवंशी, जयराम मरकाम,भीमसेन सिन्हा, ने सर्व पल्ली डाँ राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला तथा अपने सेवाकाल का अनुभव साझा किया साथ ही इस सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा सभी शिक्षको को अंग वस्त्र श्रीफल व रामायण भेंट कर सभी का सम्मान किया गया तथा आयोजक समिति के सदस्यों द्वारा तहसीलदार पोरस वेंटाल व थाना प्रभारी सुरेश राठौर का अंग वस्त्र श्रीफल व रामायण भेंट कर सम्मान किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक देव कृष्ण स्वर्णवंशी,फकिर कुंजाम, गजानंद कुंजाम, अनुसूईया सोनबेर, डाँ लक्ष्मण शुक्ला, बलदाऊ राम भेड़िया, ब्रह्मनंद गजबीए, रामेश्वर सिन्हा, चन्द्राहास सिन्हा,राजेंद्र ठाकुर, धनीराम सिन्हा दिलीप मिश्रा अशोक धु्व,कमलाल सोनबेर, रामलाल भास्कर,हनुमंत सिन्हा, तिलक साहू,मोती नेताम,विनय त्रिपाठी, पोखन सिन्हा सहित संजय सिन्हा उपस्थित रहे तथा सभी शिक्षकों ने इस सम्मान व आयोजन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त कर मुक्तकंठ से प्रशंसा की आज के इस कार्यक्रम का संचालन योगेश सोनवंशी ने किया तथा आयोजक समिति से मदन मोहन शर्मा,नितेश मगेद्र, राजेश नाग,लक्ष्मी नारायण साहू, मोहन कुंजाम आदि उपस्थित थे।
Tags
नरहरपुर की खबरें