दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- प्रभु राघवेंद्र सरकार की असीम कृपा एवं ग्राम वासियों के अथक सहयोग से विकास खण्ड चारामा के ग्राम चांवड़ी में शुक्रवार 27 से 29 सितंबर तक राज्य स्तरीय त्रि दिवसीय भव्य संगीतमय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । गांव में यह आयोजन विगत 82 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है । चांवड़ी के ग्रामीणों ने इतने लंबे समय से रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन कर इतिहास रच दिया है । जहां पर प्रदेश भर के ख्याति प्राप्त रामधुनी मंडलियों के द्वारा ग्रामीणों को भगवान श्री राम जी की अमृतमयी कथा का रसपान कराया जाएगा । रामधुनी प्रतियोगिता के दौरान 3 अलग-अलग परिवारों के द्वारा विशाल भोजन भंडारे के लिए सौजन्य राशि प्रदान की गई है । जिसमे सगनू राम साहू एवं श्रीमती सावित्री साहू चांवड़ी के द्वारा 51001 रुपए,श्री छबीराम दर्रो,श्रीमती द्रोपदी दर्रो एवं श्री दीपक दर्रो चांवड़ी के द्वारा 41001 रूपए और श्री सुशील बंजारा,आदर्श राठौर एवं रूपाली राठौर के द्वारा 30000 रुपए की राशि अपने अपने स्वर्गवासी परिजनों की स्मृति में सौजन्य भेंट के रुप में प्रदान की गयी है । इस अवसर पर झाँकी पक्ष के लिए पुरस्कार वितरण,गायन पक्ष के लिए पुरस्कार वितरण एवं सुनो और गुनों प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन रामधुनी समिति के द्वारा किया गया है ।
Tags
चारामा की खबरें