विजय गायकवाड़ की रिपोर्ट कांकेर- कांकेर/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित छात्रावास अधीक्षक की भर्ती परीक्षा रविवार पूर्वान्ह 12 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक जिले में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। भर्ती परीक्षा की नोडल अधिकारी सुश्री आस्था बोरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के आयोजन के लिए जिले में 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उक्त परीक्षा हेतु कुल 18 हजार 151 परीक्षार्थियों का पंजीयन हुआ था, जिनमें से 11 हजार 833 परीक्षार्थियों ने आज परीक्षा दिलाई, जबकि 6 हजार 318 परीक्षार्थी इस प्रकार परीक्षार्थियों की उपस्थिति 65.19 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि जिले में स्थापित सभी 67 केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
Tags
कांकेर की खबरें