नवीन मोरला ब्यूरो चीफ बीजापुर- नियद नेल्लानार योजना के तहत चिन्हित कर दो ग्रामीण को श्रवण यंत्र एवं वैशाखी प्रदान किया गया।
गांव पालनार के ग्रामीण श्री सुकू ताती को श्रवण यंत्र एवं आईईडी की चपेट में आए ग्रामीण श्री गुड्डू लेकाम को दिव्यांगता की श्रेणी में आने पर वैशाखी प्रदान किया गया।
''गुड्डू लेकाम अपने किसी निजी काम को लेकर तेलंगाना के चेरला से 11 मार्च 2024 को वह वापस कचिलवार आने के लिए पैदल ही जंगल के रास्ते निकला, इसी बीच गुड्डू रविवार गांव के पास पहुंचा ही था कि शाम 7.30 बजे के आसपास नक्सलियों द्वारा लगाये गए आईईडी बम की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया। घायल होने के बाद नक्सलियों द्वारा 28 तारीख तक छुपाकर रखा गया। गुड्डू के परिजनों को घटना का पता चलते ही गांव वालों के साथ जाकर गुड्डू लेकाम को घर वापस लाकर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर होने व दोनों पैर जख्मी होने से बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है।''
उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री कमलेश पटेल ने दोनो हितग्राही को सहायक उपकरण प्रदान करने की जानकारी दी एवं गुड्डू लेकाम को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनने के बाद समाज कल्याण विभाग की अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित करने की बात कही।
Tags
बीजापुर की खबरें