दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- नगर के सब्जी मण्डी गणेशोत्सव में इस वर्ष भी समिति के द्वारा रँगारँग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । वैसे तो इस अवसर पर नगर के सभी चौक-चौराहों में अलग-अलग समितियों के द्वारा आकर्षक पंडाल तैयार कर भगवान श्रीगणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाती है । लेकिन कुछ वर्षों से सब्जी मण्डी प्रांगण में स्थापित की जाने वाली गणेशोत्सव समिति की अपनी अलग पहचान बनी हुई है । इस समिति के अधिकांश सदस्य हरी-सब्जी के कारोबार से जुड़े हुए हैं । जो हर वर्ष गणेशोत्सव के दौरान नगर में रँगारँग कार्यक्रम का आयोजन कराते हैं । समिति के द्वारा इस वर्ष भी गुरुवार 19 सितंबर को निर्देशक दुष्यंत हरमुख कृत छत्तीसगढ़ के जाने माने लोककला मंच रंग झरोखा का आयोजन किया जा रहा है । इसके अलावा भी समिति के द्वारा पुरे 11 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रमों की रूपरेखा बना ली है । जिसमे राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता,राज्य स्तरीय डीजे डाँस प्रतियोगिता,महिलाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता,जलेबी एवं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता,माँ काली एवं महाकाल अघोरी झाँकी रोड शो सहित प्रतिदिन संध्या बेला पर माता कृपा गुड्डू राजा मेलोडी धुमाल नाइट्स चारामा के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी । गणेशोत्सव पर्व में आयोजित होने वाली समस्त प्रतियोगिताओं में विजेताओं के लिए समिति की ओर से आकर्षक नगद ईनाम दिए जाने की व्यवस्था की गई है । यह जानकारी सब्जी मंडी गणेशोत्सव समिति के अध्यक्ष एवं नगर पंचायत चारामा के वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद सुभाष सोनकर के द्वारा दी गई है ।
Tags
चारामा की खबरें