दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- चारामा थाने में धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का नया मामला सामने आया है । जिसमे प्रार्थी दूज राम के द्वारा 13 सितंबर को थाने आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । जिसमे लोगों के नाम पर बाईक फाइनेंस कराकर उसे बेचने व किराए पर चलाने के मामले में 17 नग 2 पहिया वाहनों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है । इस मामले में पुलिस ने अब तक लगातार 4 अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर लिया है । नरेंद सिन्हा एवं गोपेन्द्र पाल निवासी ग्राम सराधुनवागांव के खिलाफ अपने कुछ जान पहचान के लोगों के नाम पर कुल 23 नग एक्टिवा व बाईक फाइनेंस करवाकर उन्हें पैसे की जरुरत बताकर लोगों को बेचने व कुछ गाड़ियों को किराए पर चलवाने का आरोप है ।
*वाहन इनके नाम पर करवाए गए हैं फाइनेंस*
दूज राम पटेल के नाम 3 बाईक,बेसु धनकर के नाम 3 बाईक,पुष्कर नेताम के नाम 1,ओम प्रकाश के नाम 3,नवीन पाल के नाम 3,चंद्रशेखर सिन्हा के नाम 2,भागवत पडोती के नाम 1,स्वयं के नाम पर 4 इस तरह से कुल 23 नग 2 पहिया वाहन इनके द्वारा लोगों को लुभावने ऑफर बताकर अलग-अलग शो रूम से फाइनेंस करा कर के उनके साथ धोखाधडी की गई है । जिसमे से लगभग 15 लाख कीमत की 17 नग वाहनों के साथ 2 आरोपियों को अरेस्ट कर भादवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया है । मामले के अन्य 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं । जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं ।
Tags
चारामा की खबरें