विजय गायकवाड़ की रिपोर्ट कांकेर- कलेक्टर कांकेर के द्वारा खनिज न्यास निधि से जिला जेल कांकेर के बंदियों को परीक्षा में सम्मिलित कराकर मुख्य धारा में जोड़ने के उद्देश्य से राशि स्वीकृत कर 10वीं एवं 12वीं ओपन परीक्षा में जिला जेल के परीक्षा केंद्र में ही परीक्षा में शामिल करवाया गया।
वाजिद खान जिला ओपन प्रभारी जानकारी देते हुए बताया कि जिला जेल में उपस्थित होकर कैदियों को मोटिवेशन किया गया तथा फार्म भरवा कर उन्हें निशुल्क पुस्तक भी उपलब्ध करा दी गई थी. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर के द्वारा अगस्त 2024में परीक्षा आयोजित की गई इसका परीक्षा फल दिनांक 25.9.2024 को जारी किया गया इस परीक्षा में जिला जेल कांकेर में 16 कैदियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें 15 कैदी परीक्षा में सम्मिलित हुए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर के द्वारा जारी परीक्षा फल के आधार पर कक्षा दसवीं में 10 कैदियों में से 6 कैदियों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली जबकि चार कैदियों को पूरक की पात्रता मिली जबकि 12वीं में पांच कैदियों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इसके पूर्व भी लगातार जिला जेल से कैदी परीक्षा में सम्मिलित होकर परीक्षा उत्तीर्ण कर रहे हैं।
कलेक्टर ,जेलर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जेल प्रशासन के अभिनव प्रयास से सफलता प्राप्त हुई है।
Tags
कांकेर की खबरें