दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- खंडस्रोत समन्वयक कार्यालय दुर्गूकोंदल के सभागार में जनपद सदस्य जोहन गावड़े की अध्यक्षता में प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास हिंगनपुरी को ग्राम भंडारडिगी से ग्राम हानपतरी में संचालन करने के संबंध में ग्राम हानपतरी एवं ग्राम भंडारडिगी के जनप्रतिनिधियों सरपंचों, ग्राम प्रमुखों, खंड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे के उपस्थिति में बैठक रखा गया। जिसमें सत्र 2024 25 में संचालित छात्रावास में रह रहे बच्चों के संबंध में मंडल संयोजक आदिवासी विकासखंड दुर्गूकोंदल को आदेश प्राप्त है। दोनों गांव के ग्राम प्रमुखों के द्वारा वर्तमान में संचालित छात्रावास को यथावत रखने का निर्णय लिया गया। अगले सत्र 2025- 26 में 30 अप्रैल 2025 के बाद बालक छात्रावास भंडारडिगी को हानपतरी में स्थानांतरित किया जायेगा। ग्राम भंडारडिगी में नया छात्रावास अगले सत्र खुलवाने हेतु निर्णय लिया गया। नया छात्रावास हेतु भंडारडिगी के ग्रामवासियों द्वारा जगह उपलब्ध किया जाना सुनिश्चित किया गया। जिसका सभी दस्तावेज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुर्गूकोंदल को दिया जायेगा। इस निर्णय को दोनों गांव के ग्राम प्रमुखों के द्वारा एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधित्व द्वारा पारित किया गया। इस अवसर पर खंड स्त्रोत समन्वयक लतीफ सोम, मंडल संयोजक बैजनाथ नरेटी, संकुल समन्वयक संकुल डांगरा बलराम भोयर, संकुल समन्वयक संकुल दुर्गूकोंदल शंकर नागवंशी, भंडारडीगी सरपंच धनेश नरेटी, सरपंच हानपतरी बिसोन, सदाराम गावड़े, सामसिंह नरेटी लच्छूराम नरेटी, मंगलराम कोर्राम, घमेश्वर कोमरा आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
दुर्गूकोंदल की खबरें