विकास खंड नरहरपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला छपारपारा (दबेना ) की शाला भवन जर्ज़र, अतिरिक्त भवन अपूर्ण, पूर्व में तीन वर्ष पूर्व शासन प्रशासन को ग्रामवासियो द्वारा भवन की दी गयी थी जानकारी.......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- विकास खंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला छपारपारा (दबेना ) के शाला भवन जर्ज़र हालत में पड़ी है, शाला भवन जर्ज़र होने के कारण शाला संचालित नहीं हो पा रहा है अभी भी परावासीयों द्वारा घरों के बरान्दा में विद्यालय संचालित करवा रहे है जहाँ विद्यालय संचालित किया जा रहा है जो उड़ीसा राज्य व छत्तीसगढ़ राज्य को निकलने वाली मेन रोड है जहाँ दिनभर वाहन चलती रहती है जहाँ अंदेशा बनी रहती है कि कही छोटे छोटे बच्चों के साथ अनहोनी घटना न घटित हो! साथ ही इस विद्यालय में एक वर्ष पूर्व अतिरिक्त भवन का भी निर्माण प्रारम्भ निर्माण एजेंसी द्वारा किया गया था वे भी लापरवाही E चलते अपूर्ण पड़ा हुआ हैं! वही शाला जर्ज़र के सबद्ध ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामवासियो द्वारा तीन वर्ष पूर्व शासन प्रशासन को अवगत करा चुके हैं किन्तु आज पर्यंत इस और किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी! वही ग्रामवासियो द्वारा आज 16अगस्त को जिला कार्यालय पहुंचकर अतिशीघ्र कार्यवाही कर निराकरण करने जिला कलेक्टर को आवेदन प्रेषित किये हैं साथ ही कार्यवाही नहीं होने के स्थिति में ग्रामवासियो के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी हैं! इस अवसर पर इस अवसर गिरजा नेताम, मुकेश, सहती बाई, कमल बत्ती, फूल बाई, लक्मण सिंह, अनीता, ललिता, सुखदेव, सुरेंद्र, मान बाई, कमलेश, कुंवर सींग, सीता बाई, कृष्णा, चेतन, छगन, विजय, अनिल, जगत, प्रहलाद, दिलेश, सुनेत, जागेश्वरी, मनकी, मगलू, आदि उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post