मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- विकास खंड के ग्राम पंचायत धौराभाठा के आश्रित ग्राम नयापारा के गली में बीचो बीच इतना दलदल हो गया है वही शासन प्रशासन को जगाने दलदल युक्त रोड में लोगो ने धान पौधा का रोपाई कर दिया साथ ही बताया कि ग्रामीणों एवं आने जाने वालों को बहुत ही दीक्कत का सामना करना पड़ रहा पिछले कई साल से यहां के लोगो द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना या ग्राम पंचायत के मुलभुत के तहत सीसी रोड़ निर्माण कि मांग करते आ रहे है इस सम्बन्ध में ग्रामीण चिंताराम नेताम, जयराम सलाम, अजय शोरी, सुंदरु सलाम अनिल सलाम, गजेंद्र नेताम, संदीप मरकाम, आशीष नेताम, टिकेश्वर निषाद, जानकी नेताम, भागो बाई मंडावी, छबिला कुंजाम, प्रभु राम नरेटी आदि ने बताया कि ग्राम उरैया के गली की समस्या के संम्बद्ध में कई बार स्थानीय सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य,
विधायक को आवेदन व निवेदन करने पर भी आज पर्यन्त इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है उन्होंने कहा कि ऐसा लगता हमारे गाँव में लोग सिर्फ वोट मांगने के लिए आते ही हैं जीत जाने के बाद कोई झाँक कर भी नही देखते यह गली पंचायत मुख्यालय एवं हाट बाजार आने व चनागाँव रोड़ से धौराभाठा तक लगभग तीन से चार किलो मीटर , भनसुली, बजार जाने के लिए उरैया गुडरापारा, चनागाँव, सियारीनाला, झीपाटोला, बीजापुर के लोगों के आने जाने का एकमात्र सड़क है। बरसात होने के कारण यह गली दलदल में तब्दील हो जाता, किचण के कारण आने जाने वाले राहगीरों को भारी समस्या झेलना पड़ रहा है कई बार तो लोगो को कीचड़ में गोरते हुए भी देखा गया है इस क्षेत्र के समस्त निवासियों द्वारा अविलम्ब ग्राम पंचायत धौराभाठा के आश्रित ग्राम नया पारा उरैया के दलदल युक्त गली को सीसी रोड निर्माण करने शासन, प्रशासन से मांग की है यदि समय पर सीसी रोड का निर्माण नहीं किया जाता है तो क्षेत्र वासियो द्वारा उग्र कदम उठाने की चेतावनी दी गई है!
Tags
कांकेर की खबरें