स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया, मुख्य अतिथि बनीं डिप्टी कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी.....छत्तीसगढ़ सामाचार TV

विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जिला स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके सफल आयोजन के लिए अंतिम पूर्वाभ्यास आज नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया, जहां मुख्य अतिथि बनीं डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था बोरकर ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर उसे सलामी दी।
आज सुबह 09 बजे से राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास प्रारंभ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि बनी डिप्टी कलेक्टर का मुख्य समारोह स्थल पर आगमन कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर और एसपी श्री इंदिरा कल्याण एलेसेला की मौजूदगी में हुआ। तत्पश्चात मुख्य मंच पर पहुंचकर मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी, इसके साथ ही राष्ट्रगान की धुन का वादन किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा जिप्सी पर सवार होकर परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री क्षीरसागर और एसपी श्री एलेसेला भी उनके साथ मौजूद रहे। इसके बाद जिला पुलिस बल, होमगार्ड के जवान, बस्तर फाइटर्स, फॉरेस्ट गार्ड्स सहित एनसीसी और स्काउट गाइड कैडेट्स की कुल 13 टोलियों के द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया तथा मुख्य अतिथि को डिप्टी कलेक्टर ने दल प्रमुखों से परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा पीटी एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कांकेर सांसद श्री भोजराज नाग करेंगे 15 अगस्त को ध्वजारोहण
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जिला स्तरीय समारोह में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा, जिसके सभी प्रायोजित कार्यक्रमों का आज मिनट टू मिनट अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। समारोह में जिले के शहीद जवानों के परिजनों को शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के उपरांत उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों और नागरिकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दलों को भी स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post