शासकीय स्कूल अड़सेना के प्रतिभाशाली बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया गया.....छत्तीसगढ़ सामाचार TV

रोहित वर्मा खरोरा:- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के 78वीं वर्षगांठ पर शासकीय स्कूल अड़सेना के प्रांगण में प्रभात फेरी एवं ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य गीत एवं भाषण का आयोजन किया गया पश्चात पूर्व घोषणा के अनुसार गत शैक्षणिक वर्ष के कक्षा पांचवी आठवीं एवं 10वीं के प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को इस स्कूल के ही भूतपूर्व छात्रों पवन वर्मा पूर्व जनपद सदस्य एवं इंजी.मनहरण लाल वर्मा संस्थापक वेस्ट टू वेस्ट वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा सिल्वर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों को पुरस्कृत किया इस तरह शिक्षा के प्रति बच्चों में जागरूकता एवं उत्साहवर्धन के लिए प्रतिवर्ष यह पुरस्कार दिया जाएगा कार्यक्रम को इंजी. मनहरण लाल वर्मा संचालक वेस्ट टू बेस्ट वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी पवन वर्मा पूर्व जनपद सदस्य तथा गांव के सरपंच डॉ.तेजराम पाल के द्वारा संबोधित किया गया तथा बच्चों को इस स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए अमर वीर जवान शहीदों की कुर्बानी को याद कर उनके प्रति देश प्रेम के सच्ची भावना से बच्चों को अवगत कराया पश्चात स्टूडेंट शिक्षा पर विशेष ध्यान दें जिससे बच्चे का सर्वांगीण विकास हो और वह देश के निर्माण में अपना योगदान देकर गांव राज्य एवं देश के निर्माण में अपना योगदान दे सके कार्यक्रम का संचालन अड़सेना संकुल समन्वयक श्री भोला प्रसाद वर्मा ने किया अड़सेना के संकुल प्रभारी प्राचार्य श्रीमती शगुफ्ता सुल्ताना, व्याख्याता श्री बी पी नायक, श्री विनय तिवारी, प्रधान पाठक एवं शिक्षक गण पंचगण शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गौकरण देवांगन विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर वर्मा, श्री गिरधारी वर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक,पदाधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन शासकीय प्राथमिक शाला अडसेना के प्रधान पाठक भेनुमति वर्मा ने किया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post