विजय गायकवाड़ की रिपोर्ट कांकेर- शिक्षकों तथा स्कूलों के युक्तियुक्तकरण के विरोध में छत्तीसगढ़ शिक्षक कान्ग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद भोजराज नाग से मिलकर अवगत कराया। जिला सचिव पवन कुमार सेन ने बताया की ज्ञापन के माध्यम से 2 अगस्त 2024 को जारी युक्तियुक्तकरण नियम, ऑनलाइन अवकाश नियम में संशोधन करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष दीपक रायस्त ने बताया है कि स्कूल शिक्षा विभाग में प्रक्रियाधीन युक्तियुक्तकरण के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी संदर्भित निर्देश शिक्षा की गुणवत्ता, छात्रहित, शिक्षक व पालक हितों के प्रतिकूल है, अतः स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 2 अगस्त 2024 को जारी युक्तियुक्तकरण नियम में संशोधन किया जाना चाहिए। जिसके अनुसार प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षक, प्रधान पाठक (प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक) के पदों पर पहले पदोन्नति किया जाए। 2008 के सेटअप में पूर्व माध्यमिक शाला में जिसमें न्यूनतम छात्र संख्या पर 1 एक पद घटाने से एक शिक्षक तो स्वमेव अतिशेष हो जाएंगे, यह नियम व्यवहारिक नहीं है तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उल्लंघन है। युक्तियुक्तकरण नियम में न्यूनतम विधार्थी संख्या पर भी 1 प्रधान पाठक एवं 4 शिक्षक का सेटअप स्वीकृत किया जाए। 2008 के सेटअप में प्राथमिक शाला में न्यूनतम छात्र संख्या पर 1 प्रधान पाठक एवं 2 सहायक शिक्षक का पद स्वीकृत किया गया था, वर्तमान में एक पद कम कर दिया गया है जो की व्यवहारिक नहीं है।
साथ ही साथ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एजुपोर्टल में ऑनलाइन अवकाश के संबंध में नियम बनाया गया है वह विसंगतिपूर्ण है। इसमें सुधार की मांग की गई है। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस ने मांग की है है कि मेडिकल अवकाश, अर्जित अवकाश, संतान पालन अवकाश लेने के एक सप्ताह के अंदर एजुपोर्टल में ऑनलाईन एंट्री का ऑप्शन दिया जाए। आकस्मिक अवकाश व ऐच्छिक अवकाश को ऑफलाइन आवेदन देने की प्रक्रिया को यथावत रखा जाए।
प्रधान पाठक का पद समाप्त करने जैसे इस युक्तियुक्तकरण नियम से सहायक शिक्षक व शिक्षक की पदोन्नति 50 प्रतिशत तक कम होगी, इससे शिक्षकों के पदोन्नति के अवसर कम होंगे जो पूर्णतः अनुचित है। प्रत्येक प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला का स्वतंत्र अस्तित्व हो जिसके नियंत्रण व शिक्षण व्यवस्था के लिए स्वतंत्र प्रधान पाठक जरूरी है, इससे सहायक शिक्षक व शिक्षकों को पदोन्नति भी मिलेगी। बालवाड़ी संचालित शालाओं में बालवाड़ी 1 व प्राथमिक 5 कुल 6 कक्षाओं के संचालन हेतु न्यूनतम संख्या में भी 1 अतिरिक्त सहायक शिक्षक दिया जाए। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष दीपक रायस्त, महासचिव प्रदीप सेन, जिला सचिव पवन कुमार सेन, उपाध्यक्ष रामशरण साहू, ब्लॉक अध्यक्ष नरहरपुर बेलादास सागर, ब्लॉक अध्यक्ष चारामा जीआर साहू, सुनीता मिश्रा, श्रद्धा सेन, उत्तम वर्मा शामिल रहे।
Tags
कांकेर की खबरें