जनसमस्या निवारण शिविरों के लंबित आवेदनों का गंभीरता से निराकरण करें विभाग प्रमुख, कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में दिए अधिकारियों को निर्देश.....छत्तीसगढ़ सामाचार TV

विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- कलेक्टर श्री निलेश महादेव क्षीरसागर ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनके निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश जिला स्तर के अधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार आम जनता की समस्याओं से रूबरू होने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिनका मौके पर ही यथासंभव निबटारा किया जाता है। कलेक्टर ने कहा कि शेष लंबित आवेदनों का निराकरण सभी गंभीरता से करें, जिससे शासन योजनाओं का लाभ अधिकाधिक लोगों को मिल सके।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज दोपहर को आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पिछले सप्ताह अंतागढ़ के दूरस्थ क्षेत्र के ग्राम कोलर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर लगाया गया था, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर आवेदन दिया था। उन्होंने कहा कि आम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना जिला प्रशासन का दायित्व है और सभी अधिकारी संवेदनशीलता व पूरी शिद्दत के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं। बैठक में कलेक्टर ने स्कूल जतन योजना की समीक्षा करते हुए शेष बचे हुए सुधार योग्य पुराने स्कूल भवनों की जानकारी प्रस्तुत करने और वर्तमान में निर्मित भवनों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इस दौरान बताया गया कि जिले में 12 पीएमश्री स्कूल संचालित हैं तथा 10 अन्य का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। कलेक्टर ने इन स्कूलों का रखरखाव और मूलभूत सुविधाएं गरिमानुरूप करने के लिए भी डी.ई.ओ. को निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने अनुभागवार एवं विभागवार प्रकरणों की क्रमशः समीक्षा करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के विभिन्न प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री सुमित अग्रवाल ने नियद नेल्लानार योजना, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, सामाजिक अंकेक्षण, लखपति दीदी, आकांक्षी ब्लॉक, जलजीवन मिशन सहित अलग-अलग योजनाओं की साप्ताहिक प्रगति के बारे में बताया, जिस पर कलेक्टर ने सिलसिलेवार विभागीय अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा अलग-अलग एजेण्डों पर बैठक में चर्चा की गई। इस अवसर पर डीएफओ श्री हेमचंद पहारे, अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार, श्री बीएस उईके तथा श्री जितेन्द्र कुर्रे, सभी अनुविभागीय अधिकारी तथा जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post