नरहरपुर : शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने निकली राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जन जागरूकता रैली........ छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू की रिपोर्ट नरहरपुर-विकास खंड के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भनसुली में प्राचार्य एलएस सूर्यवंशी के अध्यक्षता एवं जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में ग्राम भनसूली के हाट बाजार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत 29 अगस्त 2024 को सभी बच्चों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एल्बेंडाजोल नामक गोली के सेवन के लिए स्लोगन और नारो के द्वारा जन जागरूकता रैली निकली गयी । जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि - "एलबेन्डाजोल की एक गोली से बच्‍चों को परजीवी कृमियों से बचाया जा सकता है, जो बच्‍चे की आंतों में रहते हैं और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य तथा शारीरिक विकास के लिए आवश्‍यक पोषण तत्‍वों को अपना आहार बनाते हैं। यह गोली संक्रमित और गैर संक्रमित बच्‍चों के लिए सुरक्षित है तथा लोगो को स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान रखने को कहा जिससे कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।" इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य एनके मरकाम, मनोज ठाकुर, मोती नेताम, देवकरण पटेल,मैनुराम मरकाम,समस्त विद्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post