शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा को सौपा ज्ञापन......... छत्तीसगढ़ समाचार TV

 रोहित वर्मा की रिपोर्ट खरोराशिक्षक संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के शिक्षक एल बी संवर्ग के शिक्षक संगठनों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण नियम के विरोध में ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया जारी है।इसी क्रम में आज शिक्षक संघर्ष मोर्चा विकास खंड तिल्दा जिला रायपुर द्वारा माननीय मंत्री राजस्व एवं आपदा प्रबंधन श्री टंकराम वर्मा जी को ज्ञापन सौंपा गया।
         सासाहोली में आयोजित सरस्वती शिशु मंदिर के लोकार्पण में आए मंत्री महोदय को 2 अगस्त 2024 को जारी युक्तियुक्तकरण नियम में संशोधन करने, आनलाईन अवकाश नियम में संशोधन,2008 के शाला में शिक्षक सेटअप में परिवर्तित किए गए नियम में संशोधन, समस्त स्तर के शिक्षकों का प्रमोशन समय सीमा में पुर्ण करने, शिक्षक एल बी संवर्ग के बहुत पुरानी एक सुत्रीय मांग -- पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर,सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर/क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर, पुरानी पेंशन निर्धारित करें एवं 20 वर्ष की पुर्ण सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान किया जाए। ऐसे विभिन्न विषयों को लेकर स्थानीय विधायक एवं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया।
      ज्ञापन सौंपने वालों में शिक्षक संघर्ष मोर्चा विकास खंड तिल्दा के संचालक गोपाल प्रसाद वर्मा, संरक्षक दिनेश कुमार आडिल,उप संचालक नरोत्तम ध्रुव, संयोजक मदन लाल वर्मा, भूपेन्द्र कुमार साहू, दुष्यंत कुमार सोनी, राजेश सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विकास खंड तिल्दा के ब्लाक संचालक गोपाल प्रसाद वर्मा ने दिया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post