दिनेश साहू चारामा :- अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षण पर क्रीमीलेयर लागू किये जाने के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के विरोध में बुधवार 21 अगस्त को दोनों ही समाज के लोगों ने भारत बंद का आह्वान किया था । जिसका कांकेर जिले के चारामा विकास खंड में भी असर देखने को मिला । इस दौरान प्रात: से ही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रहे । वहीं अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी निजी वाहनों के पहिये भी दिनभर थमे रहे । इस बंद को कुछेक राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिला । बंद के दौरान नगर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस के जवानों की तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध भी किये गए । समाज के लोग बंद को सफल बनाने सुबह से ही सड़कों पर जुटे रहे । बंद के मौके पर समाज के लोग विरोध करते हुए हांथ पर तख्तियाँ लिये हुए सड़कों पर नजर आए । नगर में रैली का भी आयोजन किया गया । जो की जैसाकर्रा धाम से निकल कर बस स्टेन्ड होते हुए कोरर चौक पर सभा के रुप में तब्दील हो गई । जहां पर समाज के लोगों ने आरक्षण को लेकर अपने विचार व्यक्त किए ।
Tags
चारामा से खबर