संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग :- कोण्डागांव - स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय विश्रामपुरी में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार सरस्वती सायकिल योजना के अंतर्गत निशुल्क सायकिल वितरण किया गया। इस सायकिल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पालकगण और अन्य सदस्य मौजूद रहे।
सभा को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य सोरी सर जी ने कहा कि इस योजना की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा 2011 में किया था, इस योजना का उद्देश्य कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत बालिकाओं को लाभान्वित करना है ताकि वे आसानी से विद्यालय तक पहुंच कर शिक्षा के स्तर को सुधार सके और अपने भविष्य का निर्माण कर सके । आगे सभा को जारी रखते हुए आर के यादव सर ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि स्कूल छोड़ने की दर को कम करने के लिए लड़कियों को इस योजना का लाभ देना सरकार का महत्वपूर्ण उद्देश्य है इस योजना का लाभ उठाकर पढ़ाई के स्तर को ऊंचा उठाएंगे।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कुल 139 छात्राओं को सरस्वती सायकिल योजना का लाभ उठाने का मौका मिला।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम विश्रामपुरी के सरपंच पुष्पा चांदेकर, अध्यक्ष विवेक चंदेकर , सदस्य रमेश यादव, गोपी पटेल , प्रमिला जैन, सरोजनी चंदेकर, गौरव सार्दुल, पालक गण एवम छात्राएं ,विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।
Tags
खबर बस्तर