मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- विकास खंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भनसुली में प्राचार्य एलएस सूर्यवंशी, इको क्लब प्रभारी एन के मरकाम एवम जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में शनिवार को बैग लेस डे पर जूनियर रेडक्रॉस एवं ईको क्लब के छात्र-छात्राओ ने वृक्षारोपड़ कर पौधों को संयुक्त रूप से राखी बांधकर प्रकृति की सुरक्षा का संकल्प लिया । वृक्षो की अंधाधुन कटाई से उत्पन्न संकट को देखते हुए पेड़ पौधों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया। प्रकृति के अत्याधिक दोहन और छेड़छाड़ के फलस्वरुप जो विनाशकारी स्थिति उत्पन्न हुई है, उसी के मद्देनजर पेड़ पौधों को राखी बांधकर प्रकृति की सुरक्षा का संकल्प लिया। साथ ही वृक्षों को राखी बांधकर जैसे एक बहन अपने भाई की रक्षा की कामना करती हैं वैसे ही उस पौधे की रक्षा कर उसे पुष्पित और पल्लवित करने की प्रतिज्ञा ली। यदि हमारा पर्यावरण और प्रकृति सुरक्षित रहेंगे तभी मानव संस्कृति और सभ्यता भी सुरक्षित होगी। इस अवसर पर समस्त विद्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags
कांकेर की खबरें