विजय गायकवाड़ की रिपोर्ट कांकेर- पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल में तकनीकी और व्यक्तिगत विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. व्याख्याता पवन कुमार सेन ने बताया कि जिले के कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल के विशेष पहल एवं जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल के मार्गदर्शन पर इज़्ज़ लर्न संस्था के द्वारा नवीनतम तकनीकों के माध्यम से प्रभावी शिक्षा, एआई का परिचय एवं उपयोग, व्यक्तित्व विकास और सही करियर खोजने के मार्गदर्शन के विषय में जानकारी दी गई।
जिला प्रशासन के सहयोग से इज़्ज़ लर्न नामक शैक्षिक समुदाय मंच द्वारा उक्त कार्यक्रम 20 स्कूलों में आयोजित किया जा रहा हैं जिसका उद्देश्य छात्रों को नवीनतम तकनीकों और एआई उपकरणों के उपयोग से अवगत कराना है, जिससे उनकी शिक्षा में सुधार हो सके। साथ ही व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पहलुओं और सही करियर का चयन करने के तरीकों पर भी मार्गदर्शन दिया गया। प्रभावी शिक्षा हेतु नवीनतम तकनीकों का उपयोग विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकों और उपकरणों का परिचय कराया गया जिससे वे अपनी शिक्षा को अधिक प्रभावी बना सकें।
इसके तहत एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न उपकरणों और उनके उपयोग के तरीकों पर चर्चा की गयी, जिससे छात्र भविष्य की तकनीकों के लिए तैयार हो सकें।
यह भी बताया गया कि छात्रों को आत्मविश्वास, संचार कौशल और नेतृत्व कौशल विकसित करने में मदद की ।
छात्र-छात्राओं को उनकी रुचि और क्षमताओं के आधार पर सही और उपयुक्त करियर चुनने के लिए भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।
छात्रों को साइबर सुरक्षा के महत्व और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा इज़्ज़ लर्न के संस्थापक मेराज मीर और सानिया शेख ने बताया कि छात्रों को आधुनिक तकनीकों और कौशलों से लैस करना है, जिससे वे अपने शैक्षिक और व्यक्तिगत जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा। यह एक शुरुआत है, आगे इसी तरह के और भी कार्यक्रम अन्य स्कूलों में आयोजित करने की योजना है जिससे अधिक से अधिक छात्र इस अवसर का लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य आरपीएस ठाकुर, टिंकरिंग लैब प्रभारी पवन कुमार सेन, व्याख्याता सरिता भास्कर, सीएल यादव, कमलेश मिश्रा सहित शिक्षक शिक्षिकायें एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।
Tags
शिक्षा जगत