विश्वप्रकाश कुर्रे मस्तूरी – मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला दलदली के बच्चे दुसित पानी पीने को मजबूर है..आप को बता दे की ग्राम दलदली मे शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चो को स्कूल प्रांगण मे लगे नल कई सालो से पुराना होने के कारण नल मे लगे लोहे की पाईप, रॉड लंबे समय से लगे होने के कारण जंग लग चुका है, जब नल मे कोई भी पानी भरने के लिए नल को टेड़ते है तो उसमे से जंग लगा चूर्ण पानी के साथ निकलने लगता है जिससे स्कूली बच्चों के लिए उसी पानी से खाना बनाया जाता है, बच्चे जब खाना खाने के बाद नल मे थाली हाथ धोने जाते है और उसी पानी को पीते भी है जिससे बच्चो की तबियत कभी भी खराब हो सकती है साथ ही बीमार भी पड़ सकती है। शासकीय प्राथमिक शाला दलदली के प्रधान पाठक देवनारायण कंवर द्वारा वहा के सरपंच को भी इस नल को सुधार करने के लिए कई बार बोल चुका है, लेकिन नि: स्वार्थ सरपंच के द्वारा इस नल पर किसी भी प्रकार की मरम्मद, या सुधार नही किया गया गांव के मुख्या होने के बाद भी बच्चों की भविष्य का कोई फिक्र ही नही है।
Tags
बिलासपुर से खबर