मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- विकास खंड के ग्राम- बिहावपारा , जिला - कांकेर में उद्यानिकी विभाग और उद्योगिनी व ओरेकल संस्था के सहयोग से पोषण बाड़ी के तहत किसानो को अपने घर के पीछे खाली पड़ी जमीन का बेहतर प्रबंधन , मचान खेती और जैविक दवाई का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमे किसानो को सब्जी की खेती को ज्यादा मात्रा में कर के आजीविका में किस प्रकार अतरिक्त वृद्धि हो सके उसकी जानकारी दिया गया, साथ ही विभाग के द्वारा 55 किसानो को 550 फलदार पौधे-जैसे आम, जाम, सीताफल, कटहल, बीज- बरबट्टी, तोरई, भिंडी, लौकी और केचुवा खाद तीस किलो प्रत्येक किसानो को विभाग के राजेंद्र साहू ,चंद्रप्रकाश बारसागडे , पूर्व सरपंच और समूह की दीदियों की उपस्थिति में वितरण किया गया।
Tags
प्रशिक्षण