संजय शेंडे ब्यूरो चीफ एम एम सी:- सुबह सुबह बच्चों के लिए चॉकलेट लेकर आंगनबाड़ी पहुंचे खड़गांव तहसीलदार उन्होंने बच्चों के पोषण स्तर की नियमित निगरानी करने के लिए निर्देशित किया। पोषण ट्रैकर की जांच की नियमित एंट्री करने को कहा उन्होंने कहा कि यदि किसी भी बच्चे का वजन अचानक कम होता है तो उस पर विशेष ध्यान दें।
तहसीलदार ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए गरम भोजन प्रदाय की भी स्थिति का निरीक्षण किया।उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के सभी बच्चों की पोषण स्थिति का अवलोकन करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से बच्चों की स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में समय-समय पर पालको का काउंसलिंग करें और घर में भी बच्चों के पोषण का विशेष ध्यान देने के लिए पलको को विशेस सलाह तत्पश्चात तहसीलदार खड़गांव द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खड़गांव का भी निरीक्षण किया गया तथा बिल्डिंग की मरमत को लेकर प्रधान पाठक और बीआरसी को दिए निर्देश अतिरिक्त कमरे कि व्यवस्था को लेकर बी ई ओ से भी की बात उन्होंने मौसमी बीमारी से बच्चो के स्वस्थ की देखभाल करने के लिए भी निर्देशित किए तथा स्कूल में ही कैंप लगाकर जाती , निवास और आय प्रमाण पत्र जारी करेंगे कहा।
Tags
एमएमसी की रिपोर्ट