दिनेश साहू चारामा :- कोलकाता के एक महिला ट्रेनि डाक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला इन दिनों देश भर में सुर्खियों में है । इस घटना को लेकर हर जगह के डाक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियो में बेहद आक्रोश है और घटना के बाद से ही देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है । इसी क्रम में गुरुवार 22 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा के डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियो ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर मे रैली निकाली । जिसमे उन्होने दोषियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर तहसीलदार चारामा को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा है । स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो के द्वारा नगर के भारत माता चौक पर संध्या के समय कैंडल जलाकर कोलकाता के महिला डाक्टर को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई । इस दौरान नगर के सभी चिकित्सक श्रद्धांजलि सभा स्थल पर उपस्थित रहे।
Tags
चारामा से खबर