कांकेर : भाजपा के सदस्यता अभियान से समाज के हर वर्ग को जोड़े - लता उसेंडी

विजय गायकवाड़ की रिपोर्ट कांकेर- आगामी 1 सितम्बर से प्रारभ होने वाले भाजपा की सदस्यता अभियान हेतु कार्यशाला भाजपा कार्यालय कमल सदन काकेर में आहूत की गई । कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक के रूप में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेण्डी उपस्थित रही । कार्यशाला में प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, प्रदेश मंत्री महेश जैन, सांसद भोजराज नाग,विधायक देवलाल दुग्गा, पूर्व सांसद मोहन मण्डावी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत मटियारा, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले,शिशुपाल शोरी, पूर्व जिलाध्यक्ष हलधर साहू उपस्थित रहे ।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक सुश्री लता उसेण्डी ने कहा कि अभी हम सब की भाजपा की सदस्यता शुन्य हो गई है । आगामी 1 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सर्वप्रथम सदस्यता मोबाईल नम्बर 8800002024 पर मिस्ड काल के माध्यम से भाजपा की आनलाईन सदस्यता लेंगे तत्पश्चात् पूरे देश में भाजपा का सदस्यता अभियान सुचारू रूप से प्रारंभ हो जायेगा । उन्होने कहा कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में सदस्यता का लक्ष्य दोगुना कर दिया गया है। छ..ग के सभी जिलों भाजपा के सदस्यता अभियान हेतु जिला व मण्डल की टोली घोषित हो चुकी है और आगामी एक-दिनों में इन टोली की बैठकें सभी मण्डलों में होनी है।
सुश्री उसेण्डी ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान के माध्यम से हम समाज के हर वर्ग तक पहूंचेंगे और उन्हें भाजपा की रीति नीति से अवगत करायेंगे । आज की नवयुवा पीढ़ी को ज्यादा से ज्याद संख्या में जोड़ने की अपील उन्होने की। हमें प्रत्येक बुथ तक पहूंच कर सदस्यता अभियान को गति देना है । उन्होने कहा कि प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन के पश्चात् जनता में उत्साह का वातावरण है और कई लोग भाजपा की सदस्यता लेना चाहते है। उन्होने जिला व मण्डल टोली को पूरी ईमानदारी के साथ लक्ष्य पूर्ति हेतु कार्य करने की बात कही।
सुश्री उसेण्डी ने पावर पाईट प्रेंजेटेशन के माध्यम से उपस्थित भाजपाईयों को सदस्यता अभियान हेतु जरूरी प्रशिक्षण प्रदान किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला व मण्डल टोली की उपस्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान एक महत्वपूर्ण अभियान है । हमें घर-घर पहूंचकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाना है ताकि हमारा बुथ मजबूत रहे।
कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान को महापर्व के रूप में मनाये । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत अभियान हेतु सदस्यता अभियान महत्वपूर्ण पड़ाव है । हम जितना ज्यादा सदस्य बनायेंगे हमें उतना ही ज्यादा जनसमर्थन हासिल होगा। भाजपा सगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान जरूरी है । समाज के हर वर्ग के साथ ही केन्द्रीय व राज्य सरकारी की योजनाओं के लाभार्थियो, पूर्व सैनिकों, सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी, कर्मचारियांे, महिलाओं, युवाओं हर किसी के पास पहूंचे और उन्हें भाजपा की रीति नीति से अवगत कराकर सदस्य बनायें ।
कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल ने व आभार प्रदर्शन सदस्यता अभियान के जिला संयोजक गौतम उइके ने किया। प्रोजक्टर के माध्यम से पावर पाइंट प्रेजेंटेशन आईटी सेल के जिला संयोजक डॉ देवेन्द्र साहू ने दिया।
इस कार्यशाला में वरिष्ठ नेता विजय कुमार मण्डावी, किसान व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री आलोक ठाकुर, टेकेश्वर जैन , राजीव लोचन सिह, तारा ठाकुर, देवेन्द्र भाउ, मोनिका साहा, अनूप राठौर, राजा देवनानी, रत्नेश सिह, निपेन्द्र पटेल, नारायण पोटाई, यशवंत सुरोजिया, रामेश्वर मण्डावी, नरोत्तम चौहान, ओमप्रकाश साहू, दिनेश आंचला, ईश्वर कावड़े, विजय मण्डावी, उमादेवी शर्मा, संजय सिन्हा, मोतीराम नाग, अब्दुल खलील खान, डॉ ईश्वर सिन्हा, निखिल राठौर, मनोज ध्रुव, राजीव श्रीवास, टिकेन्द्र दुग्गा, राकेश शर्मा, नीलू तिवारी, अंशु शुक्ला, लोकेश्वर सेन, टिकेश्वर सिन्हा, गौतम लुंकड़, मीरा सलाम, स्वपन तरफदार, गुरपाल रंधावा, ज्वाला जैन, रजिंदर रंधावा, रामचरण कोर्राम, प्यारेलाल देवांगन, मनोरमा मण्डावी, शकुंतला नरेटी, दशरथ साहू, विजय साहू, द्वारका साहू, कमलेश उसेण्डी, विजय पटेल, उत्तम जैन, सहित बड़ी संख्या में मण्डल टोली उपस्थित रही ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post