शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व सरस्वती शिशु मंदिर जमगांव में 78वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया, स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये विविध कार्यक्रम......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर :- विकास खंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व सरस्वती शिशु मंदिर जामगांव में दिनांक 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय में शाला विकास प्रबंधक समिति अध्यक्ष देवकरण परमार तथा सरस्वती शिशु मंदिर में संयोजक नरेन्द्र नाग के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों व शिक्षक गणों के द्वारा डीजे लगाकर देशभक्ति गाने के साथ गांव में प्रभात फेरी निकाली गई प्रभात फेरी को जगह-जगह पर फूलों से स्वागत किया गया । 
तदपश्चात विद्यालय प्रांगण में अतिथियों का फूलो व चंदन बंधन लगाकर स्वागत के बाद स्कूली बच्चों के द्वारा अनेकों प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा भूतपूर्व सैनिक श्री मांझी सर को शाला परिवार की ओर से सम्मानित किया गया साथ ही स्वर्गीय जागेश्वर कोर्राम की स्मृति में उनकी पत्नी अंजा कोर्राम के द्वारा कक्षा 12वीं में वर्ष 2023 - 24 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मनेश वट्टी को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवकरण परमार (शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष), साराधू राम मांडवी (प्राचार्य), अहिल्या नेताम (सरपंच),कोमल मरकाम, कासिम खान, नरेंद्र नाग, संजय शोरी, रोहित कुंजाम,लखन यादव, कवंल नाग, सदाराम शोरी, कुंवर सिंह कोमरे, तस्वीर नाग, विजय साहू, सरस उपाध्याय, गौरव शोरी,मनीष राठौर, मनीष बघेल, सुरेंद्र पटेल (अध्यक्ष), अजीत नेताम (उपाध्यक्ष, लखन यादव, बजरंग दल अध्यक्ष मनीष राठौर, गौरव शोरी, मनीष बघेल, राकेश राठौर, रामधीन नाग, गोलू सिन्हा, बीशंकर नेताम, मनोज राय, सुशांत मांडवी, टीकू भास्कर, गिरवर यादव, सुरेश मांडवी, हरिश्चंद्र सिन्हा, महेश कौशिक, जीवन सलाम, सिद्धांत गंजीर, भावेश राठौर, दुर्गा वाहिनी की दीदी जी ऐश्वर्या उपाध्याय, प्रतिभा राठौर, पल्लवी यादव, लालिमा सोनवानी, टिकेश्वरी साहू, दीपांजलि पूर्णिमा प्राची पल्लवी काजल सानू अर्चना वेदिका झरना वंदना दुर्गेश्वरी रामशिला रेणुका अभिला अनुष्का भावना गरिमा अर्चना नेहा जयंती दामिनी आदि उपस्थित थे l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post