स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम विश्रामपुरी में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया.....छत्तीसगढ़ सामाचार TV

बडे राजपुर - सेजेस विश्रामपुरी में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री एन के सोरी और श्री के के नाग सर शिक्षकों एवम् विशिष्ट अतिथियों के द्वारा भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरु आदि स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करते हुए महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया और ध्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रगान गाकर बड़े ही उत्साह के साथ नारा लगाते हुए विद्यालय परिसर से अटल चौंक तक सक्रिय रैली निकाली गई ।अटल चौंक में ध्वजारोहण के पश्चात वापस विद्यालय प्रांगण में आने के बाद प्राचार्य एन के सोरी सर ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ। अंग्रेजी हुकूमत से आजादी पाने के लिए भारत ने 200 सालों तक अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी। भारत की स्वतंत्रता यात्रा अपार बलिदान साहस और एकता से भरी हुई है। 1857 के विद्रोह से लेकर भारत छोड़ो आन्दोलन तक  हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्रता के लिए कई चुनौतियों का सामना किया, आगे प्राचार्य सर जी ने सभी विद्यार्थियों एवम् शिक्षक गण , पालकगण को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवम् शुभकामनाएं अर्पित किया। इस संभाषण के बाद श्री के के नाग सर जी ने कार्यक्रम को जारी रखते हुए कहा कि आज का दिन बड़े ही गर्व का दिन है। स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा दिन है जो हमें स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस कराता है।उन्होंने कहा यह हमारे महान क्रांतिकारियों की प्रेरक यात्रा, निरंतर संघर्षशील प्रयासों और देशभक्ति बलिदान को याद दिलाता है।
 *एस एम डी सी अध्यक्ष श्री विवेक चंदेकर* जी ने नशा मुक्त अभियान के तहत नशीली पदार्थों की मांग में कमी के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा नशामुक्त भारत  अभियान मादक द्रव्यों के खिलाफ शासन के द्वारा जारी किए गए निर्देश दिए गए।उन्होंने कहा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इस वर्ष के लिए एन एम बी सी उत्सव का थीम विकसित भारत का मंत्र , भारत हो नशे से स्वतंत्र रखा गया है इसके संबंध में विवेक चंदेकर जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को एकजुट होकर ऐसा भविष्य बनाना चाहिए जहां हर नागरिक नशे की बुराई से मुक्त होकर फल - फूल सके जिससे सभी के लिए नशा मुक्त भारत सुनिश्चित हो सके । सभा में 
संसद प्रतिनिधि प्रमिला नेताम ,  प्रमिला जैन , सरपंच पुष्पा चांदेकर , उपसरपंच रविद्र पांडे , मंगाउ राम चक्रधारी ,  श्री रमेश यादव , आदि गणमान्य नागरिकों ने बहुमूल्य समय निकाल कर सभा को सफल बनाने में योगदान दिया ।
इसके पश्चात कार्यक्रम को अधिक   मनमोहक एवं आकर्षक बनाने के लिए नन्हे- नन्हे बच्चों ने अनेक कार्यक्रमों को बारी - बारी से अनोखे रूप से प्रस्तुति दी गई।देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम दर्शकों को आनंदित एवं भाव विभोर करने वाली थी। विशेष पारंपरिक वेश भूषा से सज्जित बच्चों का रूप सौंदर्य मन को शांति प्रदान करने वाली थी। बच्चों की यह रंगा- रंग प्रस्तुति देश भक्ति के साथ - साथ समाज को नई दिशा की ओर ले जाने में और नई सीख देने हेतु कारगर थी प्यारे विद्यार्थियों ने आजादी मिलने के उपलक्ष्य में  हृदय भाव से ओतप्रोत होकर गीतों से स - स्वर गायन प्रस्तुत किया । यह हृदय विह्ल एवं भावनुकूल करने वाली थी। विद्यार्थियों ने वतन के रखवालों वीर सैनिकों के विरगाथा के माध्यम से मंच आसीन प्रिय दर्शकों को नया संदेश दिया कि गुलामी किसी मनुष्य या पशु - पक्षियों एवं जीव - जंतुओं किसी को पसंद नहीं है। बच्चों ने संदेश दिया कि एकता में रहना से ही राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है और सभ्य समाज, सभ्य राष्ट्र का नींव रखी जा सकती है।बच्चों ने नृत्य संगीत के माध्यम से भाषा में विन्रमता और सम्मान, आवाज में स्पष्टता, मधुरता , कुदरत की अनमोल विरासत और भारतीय संस्कृति को जीवित रखने का संदेश दिया। अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं उपस्थित समस्त बच्चों अतिथियों को स्वल्पाहार दिया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सोनकर सर, आयशा फिरदौषी , विनाक्षी ठाकुर ,दिलीप कुमार, दिव्या सिंह , चंद्रशेकर पटेल , विनय सर , वोमेंद्र मंडावी  आर एल मंडावी , सी एस मरकाम , डिंकल जैन, संतोषी बघेल, हेमंत साहू , खिलेंद्र सर , रीता, अमित शर्मा , ओम सर , किरण मैम, संगीता एक्का, लक्ष्मी , लीना , अंकिता यादव , कुलदीप सर , रुद्र सर आदि अंग्रेजी , हिंदी माध्यम के शिक्षक गण मौजूद रहें।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post