विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- छत्तीसगढ़ सरकार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 2008 के जारी सेटअप के विरुद्ध प्राथमिक शाला में दो शिक्षक व माध्यमिक शाला में चार शिक्षक से अधिक शिक्षकों को अतिशेष करते हुए अन्यत्र हटाने का आदेश जारी कर दिया है इसके विरोध में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन शालेय शिक्षक संघ, नवीन शिक्षक संघ, सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा संयुक्त रूप से संयुक्त मोर्चा का गठन करते हुए आंदोलन का शंखनाद करते हुए रणनीति तय कर दी गई है ।इस हेतू जिले के सभी संगठनों की बैठक कांकेर में रखी गई थी जिसमें सभी संघो द्वारा निर्णय लिया गया कि 22अगस्त को शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में दिया जाएगा! कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर अंतागढ़ दुर्गुकोंदल ,कोयलीबेड़ा,पखांजुर नरहरपुर कांकेर व चारामा के शिक्षक जिला मुख्यालय कांकेर में ज्ञापन सौंपेंगे। 22 अगस्त से 28 अगस्त तक क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर अपनी बातो को रखेंगे। 9 सितम्बर को जिला मुख्यालय मे महारैली निकालेंगे।
बैठक में हेमेन्द्र साहसी प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन राजेश शर्मा प्रदेश संगठन सचिव शालेय शिक्षक संघ, संयोजक रवि मिश्रा, स्वदेश शुक्ला जिलाध्यक्ष,टीचर्स एसोसिएशन,अमित राठौर,कार्यकारी जिलाध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत साहू, जिला सचिव नंद कुमार अट्भैया, उत्तम सिन्हा जिलाध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन,लोकेश सहायक शिक्षक फेडरेशन,सत्यनारायण नायक ब्लॉक अध्यक्ष सीजीटीए, सतीश साहु, ब्लॉक अध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ, नरहरपुर, जितेन्द्र अवस्थी, कौशल मंडावी,राजेन्द्र जैन,नितेश सुरोजिया,गिरीश सिंह महासचिव शालेय शिक्षक संघ, मुकेश जैन भानुप्रतापपुर, रामभजन नेताम ,कमलेश साहू,रोमन जैन,करूणा नेताम,आदि उपस्थित थे। छग शिक्षक संघ के डीके भास्कर,सी एल यादव, श्री कलिहारी एस एन जैन, श्रीमती दशरी जुर्री, श्रीमती कृष्णा करायत ने शिक्षा विभाग के इस गलत आदेश के विरुद्ध पूर्ण समर्थन दिया है। 22अगस्त को समस्त शिक्षक एक दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर कांकेर धरना स्थल पर 11:00 बजे अपनी उपस्थिति देंगे।
Tags
कांकेर की खबरें