पवन बघेल तिल्दा नेवरा :- तिल्दा नेवरा क्षेत्र के ग्राम खरोरा में शराब कारोबारी को आबकारी विभाग द्वारा पकड़ा है विशेष सचिव सह आबकारी आयुक्त और संगीता मैडम कलेक्टर श्री गौरव सिंह के मार्गदर्शन एवं उपयुक्त श्री विकास गोस्वामी के निर्देश पर मुखमीर की सूचना रायपुर से खरोरा मार्ग में नवागांव मोड पर एक आरोपी समीर कुमार एक बाइक से मदिरा परिवहन विक्रय की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी दिलीप कुमार प्रजापति द्वारा नवागांव मोड पर दो पहिया वाहन हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल नंबर सीजी 04 एन जे 2753 को रोककर विधि वत तलाशी ली गई तथा उक्त वाहन की डिग्गी से छत्तीसगढ़ निर्मित 18 देसी पव्वा मदिरा मसाला शोले जिसकी कीमत 1980रू है जबत कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिकारी के धारा 34 ए का प्रकरण तैयार किया गया।
गौर तरफ है कि नई कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के अनुपालन में तिलदा खरोरा प्रभारी दिलीप कुमार प्रजापति द्वारा जिले का आबकारी अधिनियम के तहत प्रथम पराक्रम दर्ज किया गया जिसमें कार्यवाही के किया गया कार्यवाही के दौरान मौके पर गवाहों के सामने मोबाइल से वीडियो ऑडियो बनाया गया कार्रवाई के दौरान दिलीप कुमार प्रजापति आबकारी विभाग उप निरीक्षक वृत्त तिल्दा खरोरा और आबकारी मुख्य आरक्षण दिगंबर बुरा का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Tags
क्राइम रिपोर्ट