मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से संभागायुक्त एवं कलेक्टर्स की ली बैठक, मौसमी बीमारियों को लेकर सतर्क रहने को कहा, युवाओं को नशे की लत से बचाने आवश्यक उपाय करने के दिए निर्देश......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :-  मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण विषयों एवं एजेंडों पर संभागायुक्त एवं कलेक्टर्स की बैठक ली। मुख्य सचिव ने बैठक में मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव, आवारा मवेशियों के नियंत्रण, स्वच्छ भारत मिशन, जलजीवन मिशन सहित कई बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए सभी कलेक्टर्स को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से बस्तर संभागायुक्त श्री श्याम धावड़े एवं कलेक्टर श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर भी बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
वर्चुअल बैठक में मुख्य सचिव श्री जैन ने आवारा मवेशियों के नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली और कहा कि ऐसे मार्गों का चिन्हांकन कर आवारा पशुओं को हटाने एवं जब्ती की कार्यवाही करें। साथ ही जब्त किए गए पशुओं को रखने की उचित व्यवस्था भी करें। इस कार्य की सतत निगरानी के साथ जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठक आयोजन के निर्देश भी दिए। मुख्य सचिव ने मौसमी बीमारियों जैसे मलेरिया, डायरिया आदि से निपटने हेतु जिले में किए जा रहे कार्यों और गतिविधियों की जानकारी लेकर कहा कि मौसमी बीमारियों को लेकर सतर्क रहें और अपने जिले की स्थिति की निरंतर निगरानी करते रहें। अगर कहीं कोई प्रकरण सामने आता है तो उसके कारणों का पता लगाकर बचाव एवं रोकथाम के लिए त्वरित एवं कारगर उपाय भी करें। उन्होंने मादक पदार्थों पर प्रतिबंध लगाने इससे संबंधित जिला स्तरीय समिति की नियमित बैठक के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में नशे की लत को छुड़वाने की लिए व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे उस व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। साथ ही युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि माओवादी हिंसा से प्रभावित परिवारों का चिन्हांकन कर उनके पुनर्वास के लिए उन्हें पात्रतानुसार सभी शासकीय योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के लिए भी कहा।
मुख्य सचिव ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सॉलिड एवं लिक्वड वेस्ट मैनेजमेंट की प्रगति की भी जिलेवार समीक्षा की और कहा कि संग्रहित कचरे से गंदगी नहीं न हो, उसका उचित प्रबंधन हो। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों को दूर करने इसकी नियमित समीक्षा करें। संभागायुक्त श्री धावड़े ने बताया कि बस्तर संभाग में माओवादी हिंसा से पीड़ित व्यक्तियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही उन्हें आवास योजना, मनरेगा का लाभ देने सहित आर्थिक सहायता भी दिया जा रहा है। 
बैठक में इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में लाभार्थी कृषकों का सेचुरेशन, वनाधिकार पट्टे का डिजिटलाईजेशन एवं अभिलेख दुरूस्ती की व्यवस्था, राजस्व अभिलेखों में त्रुटि सुधार प्रकरणों का निराकरण सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान जिला कार्यालय से अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ श्री सुमित अग्रवाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post