नारायण टेके बालोद :- बालोद जिले में संजारी बालोद की नगर गुरुर के बाजार चौंक में निर्माणाधीन पैतालीस नग अवैध कांप्लेक्स निर्माण पर लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद बालोद कलेक्टर के आदेशानुसार पुलिस प्रशासन की पूरे चाक चौबंद के साथ अनुविभागीय अधिकारी गुरुर पूजा बंसल के नेतृत्व में प्रशासन ने शुक्रवार को तड़के 5.30 बजे से 9.30 बजे के बीच बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए सभी अवैध निर्माण को नेस्तनाबूत कर दिया।इस दौरान अतिक्रमण हटाने पूरा प्रशासनिक अमला बाजार चौंक गुरुर में मुस्तैद रहा। वहीं नगर गुरुर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था तथा परिस्थिति से निपटने प्रशासन ने चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर रखा था। हालांकि व्यापारी ने किए जा रहे प्रशासनिक कार्यवाही का अपने समर्थकों के साथ मिलकर पुरजोर विरोध किया लेकिन उनकी एक भी नही चली। वहीं प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यवाही को देखने नगर सहित आसपास के गांवों के लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी। निर्माणाधीन परिसर से लाभान्वित होने वाले व्यापारियों को मायूसी देखना पड़ा।
Tags
खबरें