संजय शेंडे ब्यूरो चीफ एमएमसी :- डॉ भीमराव अम्बेडकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला औंधी में प्रवेश उत्सव आयोजित किया गया। स्कूल के अंतर्गत प्राथमिक शाला औंधी, पुर्व माध्यमिक शाला औंधी, कन्या आश्रम शाला औंधी और डॉ भीमराव अम्बेडकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के लगभग दो सौ छात्र छात्राओं ने शाला प्रवेश में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के अध्यक्ष घसिया नाग ग्रामपंचायत औंधी सरपंच कैलाश बाई ठाकुर ग्रामपंचायत साल्हेभटटी सरपंच पुष्पा आत्राम , संतोष कोटपरिया कनकं राना देवकी ठाकुर रामचंद्र कुपाल श्रवन देहारी जनप्रतिनिधियों के द्वारा नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को पाठ्य-पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया सरपंच पुष्पा आत्राम ने कहा कि बच्चों को नियमित रूप से शाला आना चाहिए और शिक्षक पढ़ाते समय बच्चों को ध्यान देना चाहिए। डॉ भीमराव अम्बेडकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औंधी शाला प्रवेश उत्सव बड़े जोर सोर से मनाया गया। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला औंधी, पुर्व माध्यमिक शाला औंधी औंधी कन्या आश्रम शाला औंधी के शिक्षक शिक्षिकाओं उपस्थित थे डॉ भीमराव अम्बेडकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औंधी के प्राचार्य प्रीतराम भुआर्य एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं उपस्थित थे । डॉ भीमराव अम्बेडकर शासकीय उच्चतर विघालय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को संचालन लोमेश मेश्राम व्याख्याता औंधी के द्वारा किया गया।
Tags
प्रवेश उत्सव