विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- कलेक्टर श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी। बैठक में सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी मांगें कलेक्टर के समक्ष रखीं और सुझाव भी सामने आए। कलेक्टर ने कहा कि इनमें से कुछ मांगों का जिला स्तर पर निराकरण हो सकता है और कुछ विषय का निराकरण किया जाना शासन स्तर पर संभव है, जिसके लिए उच्च कार्यालय से पत्राचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी शासकीय सेवक हैं और सबकी समस्याओं एवं मांगों को ध्यान में करते हुए आपसी समन्वय के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया जाना चाहिए। कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे पदोन्नति, समयमान वेतनमान, स्थायीकरण से संबंधित प्रक्रियाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। इसके अलावा पेंशन एवं अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों पर भी त्वरित कार्यवाही की बात कही। उन्होंने विभिन्न संगठनों से प्राप्त मांगों पर कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में पदोन्नति की लंबित प्रकरणों, लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिए कौशल प्रशिक्षण, सभी कार्यालयों में टेबल रोटेशन, वरिष्ठता के आधार पर शाखा आबंटन, जिला स्तर के अलावा विकासखण्ड स्तर पर भी परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन, पेंशन प्रकरणों के निराकरण, सेवा पुस्तिका के नियमित संधारण, शासकीय आवासों के आबंटन एवं रख-रखाव सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई। इसके अलावा स्वास्थ्य संयोजक संघ, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन संघ, लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, नर्सेस एसोसिएशन संघ, वाहन चालक संघ, राजस्व पटवारी संघ सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने बैठक में अपनी मांग एवं समस्याएं बताई एवं आवश्यक सुझाव भी दिए। इस अवसर पर एडीएम श्री एस. अहिरवार, जिला पंचायत के सीईओ श्री सुमित अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Tags
प्रशासनिक