भाजपा मंडल नरहरपुर में की गई बैठक आयोजित, आगामी होने वाली जनपद व जिला पंचायत चुनाव में विजय हासिल करने के लिए काम करने की बात कहीं गयी.....छत्तीसगढ़ सामाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- 25 जुलाई 2024 गुरुवार को नगर पंचायत नरहरपुर के सांस्कृतिक भवन में आज भाजपा मंडल नरहरपुर कि विस्तृत मंडल कार्यसमिति कि बैठक आयोजित कि गई जिसमें सर्व प्रथम अतिथियों व कार्यकर्ताओ भारत माता व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर फूलमाला अर्पित कर बैठक कि शुरूवात कि गई तथा अतिथि स्वागत पश्चात बैठक में मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती ने अध्यक्षीय प्रस्तावना रख सभी का आज की बैठक में स्वागत किया
जनपद सदस्य प्रेमा नागवंशी ने शोक प्रस्तावना प्रस्तुत कर भारतीय जनता पार्टी के परिवार से दिवंगत जनो को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कि उसके बाद विधानसभा प्रभारी कमलेश ठोकने ने उद्घाटन एवं प्रस्तावना भाषण देते हुए भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा व विधानसभा सभा चुनाव में जीत कि बधाई देते हुए कहा कि हम सतत कार्य करने वाले लोग है आने वाले समय में भी पार्टी जो दायित्व देगी उसे पुरा करेंगे।
   मोदी जी को बधाई प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए मंडल प्रभारी हीरा मरकाम ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है जो हमे नरेंद्र मोदी जी के रूप में एक ऐसा नेतृत्व मिला है जो देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने कि ताकत रखता है जिनके नेतृत्व मे देश विकास कि ओर अग्रसर है राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्तुत करते हुए पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी ने कहा कि देश मे तीसरी बार शपथ लेने वाले प्रधानमंत्री बन एक गौरवशाली इतिहास रचा है और मोदी जी ने देश में तीन तलाक़, अनुच्छेद 370 एक को हटाया भव्य राम मंदिर का शिलालेख रखकर निर्विवाद राम मंदिर का निर्माण, करीडोर निर्माण सेना को सशक्त करने काम ऐसे अनेकों कार्य किये पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले ने राजनीति प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए बताया कि आने वाले समय में भारत को तीसरे नंबर कि अर्थव्यवस्था में लाना हमारा मुख्य उद्देश्य है भारतीय जनता पार्टी सबके साथ सबका विकास व सबका साथ इस भाव के साथ कार्य करेगी और आने वाले चुनाव में भी हम जनपद जिला पंचायत चुनाव में विजय हासिल करेंगे जिस तरह से मोदी जी ने किसानों गरीबों और मातृशक्ति से किये हुए वादों को पुरा किया है हम आने वाले समय में भारत के विकसित राष्ट्र हो इसके लिए वचनबद्ध होकर कार्य करेंगे पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य संजय जूरी ने राजनीतिक प्रस्ताव के समर्थन करते हुए कहा कि लोकसभा व विधानसभा मे भारतीय जनता पार्टी कि सरकार न बने इसके लिए अनेकों असमाजिक संगठन असमाजिक तत्व व अराष्ट्रीय सोच के लोग भारत में मोदी सरकार न बने इसके लिए विदेशी ताकतों ने अपने सारे हथकंडे अपनाए किन्तु विकट परिस्थितियों में भी कार्यकर्ताओं कि मेहनत और कार्य के दम पर हम जनता से आशीर्वाद पाने में सफल रहे है तीसरी बार भारत में भारतीय जनता पार्टी कि सरकार बनी और कांग्रेस के झुठे सपनों को नकार कर प्रदेश में जनता ने फिर से भारतीय जनता पार्टी कि सरकार बनाई जिसके लिए सभी आमजनता व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।
 मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती ने आगामी कार्यक्रम व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि आगामी कार्यक्रमों में मन कि बात, तीज त्यौहार, व जन समस्याओं को लेकर कार्यकर्ता बुथ स्तर पर कार्य करे और सभी कि समस्याओं से अवगत होकर उनको मदद करे हमारे बुथ में जहां सहयोग कि आवश्यकता हो वहा हर यथा संभव मदद करे सभी पार्टी के व्दारा दिये गये कार्यों को ईमानदारी के साथ करे सभी से अच्छा संवाद रख कर आने वाले पंचायत चुनावों में नरहरपुर मंडल में भारतीय जनता पार्टी की जीत हो इसके लिए अभी से मेहनत करे।
कार्यसमिति बैठक का मंच संचालन मंडल महामंत्री संतोष भास्कर उपाध्यक्ष जसराज चोपडा ने किया व आभार व्यक्त महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आशा रावटे ने किया। बैठक पश्चात अतिथियों दा्रा स्थानिक नगर पंचायत के गार्डन में एक वृक्ष माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण कर पाँच पौधा लगाए तथा सभी कार्यकर्ताओं को अपने ज़िम्मेदारी के साथ पौधा लगाने आग्रह किया आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से लक्ष्मी नारायण साहू देवकरण परमार अघन मरकाम दीपक यादव मदन शर्मा भीमराज स्वर्ण राजेश नाग नितेश मगेन्द्र शंकर लोनहारे हेमंत कौशिक राजकिशोर सेन जयराम मरकाम छोटू कौशिक गोपाल कृष्ण साहू तरुण निषाद विजयेंद्र शुक्ला निरंजन सिन्हा उमा सिन्हा मनोरमा साहू रंगिता उईके पुष्कर सिन्हा उषा सिन्हा कोमल नेवला झाड़ू बेसरा नरोत्तम सिन्हा रोहित जैन मोहन कुंजाम पुनित चक्रधारी सहदेव टांडीया सुशीला सिन्हा हेम प्रभा कटबेर रेवती सिन्हा सुरेंद्र पटेल कुबेर साहू सरेज शोरी मंगल कोराम सच्चू साहू बिसनाथ यादव प्रेमलाल साहू तौफ़ीक़ खान रूखमणी सिन्हा रामकुमार पटेल संजय शोरी भूपेश यदू लेखराम साहू मनोरमा साहू दा्रिका सोनी अजीत सिन्हा महेश्वर वार्डे राजकुमार नेताम सियाराम पटेल सरस उपाध्याय गोविंद जैन कुंवर कोमरे गोविंद जैन देवनाथ कुंजाम संजय शोरी झमेशवर साहू सहित मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post