मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा नगर में पूरे धूमधाम के साथ निकाली गईं। शुभारम्भ पंडित डॉ. लक्ष्मण शुक्ला के द्वारा भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व् भाई बलभद्र की विशेष पूजा अर्चना की रस्म अदा की गई तथा गजामुंग का भोग लगाया गया तदपश्चात् शाम चार बजे रथ में विराजमान भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की यात्रा निकाली यह यात्रा नगर के शांति चौक से शुरू हुई जो मंडी चौक थाना शहीद चौक, विश्राम सिंह चौक, पुराना बस स्टेण्ड, दुर्गा चौक होते हुए शाम 6 बजे शीतला मंदिर प्रांगण पहुंची । इस यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं में अति उत्साह बनी हुई थी। रास्ते भर गजामुंग प्रसादी का वितरण किया गया नगर में पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। नगर का पूरा क्षेत्र का माहौल भगवान श्री जगन्नाथ में लीन हो गया।
रथ खींचने के लिए भक्तों में लगी होड़-
भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा आयोजकों के द्वारा निकाली गई थी। इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ के रथ को रस्से से खींचा जा रहा था। रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच रही थी। जय जगन्नाथ के नारों से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया था। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा आयोजकों के द्वारा महाभोग भी तैयार किया गया।
Tags
पर्व