रोहित वर्मा खरोरा :- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा ESPL CODE 852 में आज दिनांक 08/07/2024 से 28/07/2024 तक आई.सी.टी. योजना अन्तर्गत सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं से 10वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों का आई.सी.टी. लैब युक्त विद्यालयों में प्री टेस्ट आयोजन करने संबंधी राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ (संदर्भ बेनेट कोलमेन एंड कंपनी लिमिटेड मुंबई) से आदेश प्राप्त हुआ था। जिसमे कक्षा 6वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों के पूर्व ज्ञान के आकलन हेतु प्री टेस्ट लिया जाना है। इस परीक्षा में विद्यार्थियों को अंग्रेज़ी, हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान तथा कंप्यूटर विषय से संबंधी 25 वस्तुनिष्ट प्रश्न, आधारित ऑनलाइन परीक्षा दिलानी है, इसी तारतम्य में मिडिल स्कूल खरोरा ESPL CODE 852 में कक्षा 6वीं में 13 छात्र/छात्राएं, 7वीं में 10, एवम कक्षा 8वीं में 04 छात्र- छात्राओं में भाग लिए। ऑनलाइन परीक्षा में बच्चों का परिणाम उत्तम रहा। और प्रधान पाठक सुशीला वर्मा द्वारा कहा गया की, ऐसे ही परीक्षा आयोजित बीच-बीच में उच्च कार्यालय द्वारा कराई जानी चाहिए, जिससे बच्चों की आकलन होती है।
इस ऑनलाइन परीक्षा को डीजी मित्र अमर बर्मन द्वारा संचालित की जा रही है।
Tags
शैक्षणिक