मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर :- विकास खंड के अंतर्गत संकुल केंद्र मासूलपानी मे संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगा व मुँह मीठा कर स्वागत किया गया साथ ही पुस्तक भी बच्चो को दिया गया इस उत्सव में संकुल के समस्त जनप्रतिनिधियों,शिक्षकों सहित नव प्रवेशी बच्चों को भी आमंत्रित किया गया! इस कार्यक्रम में शालाओं के नवप्रवेशी बच्चों को पाठ्यपुस्तक व गणवेश प्रदान करते हुए तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मासूलपानी के सरपंच रमिया नेताम थे अध्यक्षता संकुल प्राचार्य कामलाल सोनबेर ने किया विशिष्ट अतिथि शाला विकास प्रबंधन समिति अध्यक्ष रोहिदास शोरी, पूर्व सरपंच गंगाराम कोडोपी, ग्राम पटेल रामजी नेताम, पीलाराम कोमरा थे! कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुएमुख्य अतिथि रमिया नेताम ने कहा कि बच्चों के सर्वांगिन विकास के लिए शिक्षकों को अपना योगदान के लिए बधाई साथ ही कहा कि पालको का भी जिम्मेदारी हैं कि सभी बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाना जिससे बच्चे पढ़ लिख कर अपना पैर में खड़ा हो सके उन्होंने सभी अभिभावकों को निवेदन किया कि संकुल कोई भी बच्चा वंचित न हो! संकुल प्राचार्य कामलाल सोनबेर ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन व विभाग की अपेक्षानुसार यह बेहतर प्रवेश उत्सव है। शिक्षा मे सर्व गुंण सम्पन्नता लाना ही हम शिक्षकों का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति समर्पित व्यक्ति ही बेहतर शिक्षा के बारे मे सोंचता है। संकुल मे एक भी बच्चा ड्राप आऊट, अप्रवेशी व शाला त्यागी नहीं है! कार्यक्रम के बाद स्कूल परिसर में पौधा रोपण किया गया इस अवसर पर देवसिंह नेताम, पंच गंगा बाई सहित माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक, गणमान्य नागरिक व स्कूली बच्चे उपस्थित थे l
Tags
शैक्षणिक