दिनेश साहू चारामा :- चारामा नगर एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में विद्युत व्यवस्था का हाल-बेहाल है । दिन और रात मिलाकर रोजाना लगातार कई-कई बार बिजली की अघोषित कटौती से अंचल की जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है । विद्युत विभाग के दोनो ही बड़े अधिकारियों असिस्टेंट इंजीनियर व जूनियर इंजीनियर का अपने ही विभाग के कर्मचारियों के उपर कोई नियंत्रण नही है । नगर मे दोनों ही अधिकारियों की पदस्थापना के बाद से ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और यहां की जनता बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसती दिखाई दे रही है । आए दिन हो रही विद्युत आपूर्ति में गड़बड़ी से त्रस्त दरगहन, सिरसिदा, बारगरी नवापारा, चांवड़ी, साल्हेटोला, आँवरी, कंडेल, मुडखुसरा, डोकला,भर्रीटोला, भिरौद व नवागांव के ग्रामींण अब बहुत जल्द विद्युत विभाग का घेराव करने के मूड में दिखाई पड़ रहे हैं । लगातार बिजली की समस्या के बाद ग्रामीणों को उग्र होते हुए देख इन स्थानों पर सुचारु रुप से विद्युत आपूर्ति के लिए विभागीय अधिकारी किस तरह का प्रयास करते हैं । या फिर ग्रामीणों की समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है । ये तो वक्त आने पर ही पता चल सकेगा ।
Tags
शिकायत