नारायण टेके बालोद :- गुरुर - इन दिनों गुरुर नगर पंचायत एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध सट्टा का कारोबार धड़ल्ले के साथ फल फूल रहा है। पूर्वर्तीय सरकार के कार्यकाल में अवैध कारोबार का धंधा खूब तहलका मचाया है। महादेव सट्टा एप में कई करोड़ रुपए छत्तीसगढ़वासियो का बर्बाद हुआ है। इस खेल में कई लोगो का घर जमीन जायदाद भी बिक गया। क्योकि सट्टा का कारोबार कम समय में अमीर आदमी बनने का एक बढ़िया जरिया है। जिसके चंगुल में पढ़े लिखे युवकों के साथ बुजुर्ग व्यक्ति भी इस खेल में अपना किस्मत आजमाते हुए देखे जा रहे है। सट्टा नंबर लग गया तो खुश नही तो अगले दिन से फिर ऐसे नंबर लगाते लगाते कई लोग रोड में आ गए है। सट्टा का खाईवाली करने वाला मालामाल और खेलने वालो की चड्डी ढीली हो गयी है। पुलिसिया कार्यवाही नही होने के चलते इन लोगो का अवैध धंधा बेरोकटोक निरन्तर जारी है। छोटे छोटे किराना के दुकान चॉइस सेंटर चिकन मटन चकना दुकान के आड़ में पान ठेला और गुमटियो के सहारे संचालन कर रहे है सटोरिया, कागजो में लिखने के बजाए अब मोबाईलों में ऑनलाईन खेला रहे है और सट्टा खाईवाल बन गए मालामाल और सट्टा खिलाड़ी हो गए कंगाल।
Tags
अपराधिक गतिविधि