दिनेश साहू चारामा :- मानसून की बेरुखी के कारण चारामा अंचल के किसान इन दिनों चिंतित से दिखाई दे रहे हैं । 15 जून से वर्षा ऋतु की शुरुआत हो चुकी है । लेकिन पुरा महीना बीत जाने के बावजूद भी क्षेत्र में अब तक ठीक ढंग से एक बार भी बरसात नही हो पाई है । हल्की बरसात के बाद से किसानों ने धान के फसल लगाने अपने खेतों में तैयारियाँ शुरू कर दी है । जिन बड़े किसानों के पास उनके खेत में पानी की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल के साधन उपलब्ध है । ऐसे लोग अपनी खेतों में धान का पौधा बढ़ता हुआ देख कर जोर शोर से रोपाई करने मे लगे हुए हैं । वहीं कुछ छोटे व मंझोले किसान जिनके पास खेतों में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल के साधन उपलब्ध नहीं है । वे किसान अच्छी बरसात होने की प्रतीक्षा में खेती किसानी के काम में पिछड़े हुए और मायूस से दिखाई पड़ रहे हैं । फिलहाल अंचल के सभी किसान अच्छी मानसून के आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें धान के फसल की अच्छी पैदावार के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके ।
Tags
कृषि