मन्नू राम साहू नरहरपुर:- कांकेर - प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही लगातार योजनाओं के क्रियान्वयन व लोगों तक पहुँचाने सरकार सतत् कार्य कर रही इसी कड़ी में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी व स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नवा सौग़ात कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसका वर्चुअल आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहरपुर में भी किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती ने उपस्थित मितानिन माताओं बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार है जहा सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए मोदी जी की गारंटी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के सुशासन के साथ काम किया जा रहा वही स्वास्थ्य को लेकर मितानिन माताओं बहनों दा्रा ग्रामीण क्षेत्रों में पुरी ज़िम्मेदारी के साथ कार्य कर लोगों की सेवा की जा रही फिर वह गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य से लेकर प्रसव तक की चिंता हो या फिर नवजात शिशुओं के टीकाकरण ,कुपोषण आदि को लेकर हो ,संचेती ने आगे कहा कि पहले मितानिन बहनों को अपने काम का मेहनताना स्थानीय कार्यालय के माध्यम से मिलता था पर तकनीकी कारणों व परेशानियों के कारण समय पर राशी नहीं मिल पाता था जिसके कारण मितानिनो को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था परंतु अब प्रदेश सरकार नवा सौग़ात के तहत मितानिन माताओं बहनों के मेहनत को देख आपके प्रोत्साहन राशि को सीधे डिबीटी के माध्यम से बैंक खाते में समय सीमा पर डालेगी जिससे आपको समय पर राशी प्राप्त होगा और आर्थिक समस्या से निजात मिलेगा इसी कड़ी में खंड चिकित्सा अधिकारी डाँ प्रशांत सिंह ने बताया कि पहले मितानिनो के कार्य के आधार पर भुगतान संस्थागत किया जाता था परंतु तकनीकी परेशानी के कारण कई बार भुगतान में विलंब होने की स्तिथि निर्मित हो जाती थी जिसके कारण काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता था पर अब भुगतान शासन स्तर पर होने से बड़ी राहत मिलेगी तथा सभी को समय पर राशी मिलेगा,आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद भागवत शोरी मंडल महामंत्री धनेश कौशिक संतोष भास्कर उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साहू शेख़ लियाक़त अली सहित स्वास्थ्य विभाग से भीखम साहू व बड़ी संख्या में मितानिन माताए बहने उपस्थित थी।
Tags
राजनीतिक