दिनेश साहू चारामा :- चारामा विकासखंड के अधिकांश ग्राम पंचायतों की सड़को और गलियों को रात के समय रौशन करने सोलर लाईट लगवाए गए हैं । जो कि बेहद ही गुणवत्ता हीन क्वालिटी के हैं । हालांकि सोलर लाईटों को अलग-अलग मद से प्राप्त राशि से लगाए गए हैं । जो कि लगने के कुछ ही समय के बाद से खराब हो चुके हैं । जिसके कारण से ग्रामीणों को रात के समय कहीं आने जाने में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । और अब तो मानसून का भी आगमन हो चुका है । बारिश होने के बाद सुनेपन और अंधेरे का फायदा उठाते हुए लोगों को नुकसान पहुंचाने वाले कई तरह के कीड़े मकोड़े व जहरीले सर्प गांव की सड़कों व गलियों में मौत बनकर घुमने लगे हैं । जिसके बाद भी गुणवत्ताहीन सोलर लाईटों को सुधारने के लिए प्रशासन की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है । जबकि सूत्रों से सूचना मिल रही है कि लगे हुए सभी सोलर लाईट के खराब होने पर उन्हें संबंधित ठेकेदार अथवा विभाग के द्वारा तीन वर्ष के भीतर सुधार किया जाना है । लेकीन फिलहाल न ही कोई पंचायत के जनप्रतिनिधि और न ही कोई अधिकारी बंद पड़ी सोलर लाईटों को सुधार कराने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं । इससे लोगों ने साफ तौर पर आशंका जताई है कि ग्राम पंचायतों में लगे हुए सभी सोलर लाईटों में भारी भरकम कमीशन का खेल हुआ है जिसके चलते ही भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारी इन सोलर लाईटों को ठीक कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं । अब देखना यह है इस खबर का इन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर कितना असर होता है ।
Tags
अनदेखी/लापरवाही