विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देश के अनुरूप पूरे प्रदेश भर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया इसी परिपेक्ष में भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कांकेर के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन कर पौधों का रोपण किया गया एवं संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शपथ भी ली गई वृक्षारोपण| कार्यक्रम की थीम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम पर रखा गया | इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्काउट गाइड्स ने पौधे का रोपण किया। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने कहां है कि कांकेर जिले के प्रत्येक स्कूलों में स्काउट गाइड के माध्यम से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम पूरे विद्यालय स्तर पर वृहद रूप से किए जायेंगे ताकि बच्चों को उद्देश्य और संरक्षण सहित जलवायु परिवर्तन, भीषण गर्मी से बचने वृक्षारोपण कर संरक्षण करने संबंधी जानकारी हो।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वाजिद खान दंतेश्वरी तिवारी अभिमन्यु कुंवर, प्रद्युमन श्रीवास, धार्मिक मरकाम सहित भारी संख्या में स्काउट गाइड उपस्थित रहे।
Tags
पौधारोपण